Toronto: कनाडा में मारपीट, धमकी देने समेत कई अन्य आरोपों में वांछित 28 साल के सिख मनवीर सिंह धेसी ने वैंकूवर कोर्ट में सरेंडर किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
रिर्पोट के अनुसार, बर्नेबी रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने हाल ही में नोटिस जारी किया था। जिसमें धेसी का पता लगाने में लोगों से सहायता मांगी गई थी। चौतरफा घिरता देख मनवीर ने 31 मार्च को सरेंडर कर दिया।
और पढ़िए – चालबाजी से बाज नहीं आ रहा चीन, अरुणाचल प्रदेश में 11 जगहों के नाम बदले, कहा- ये दक्षिणी तिब्बत
#Toronto: Manveer Singh Dhesi, a 28-year-old Sikh, facing facing multiple charges including assault, uttering threats, and mischief, has turned himself in at Vancouver Provincial Court, police said.
Dhesi's next court hearing is on April 27th." pic.twitter.com/Y6UEfrCVsW
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) April 3, 2023
13 मार्च को पूर्व प्रेमिका के घरवालों पर कर दिया था हमला
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। धेसी पर आरोप है कि 13 मार्च को उसने अपनी पूर्व प्रेमिका के घर घुसकर बवाल किया था। क्राउन अभियोजक जेनिफर डाइक ने बताया कि धेसी जबरन अपनी पूर्व प्रेमिका के घर घुसा और दो लोगों पर हमला कर दिया था।
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े सैन्य संगठन NATO का 31वां सदस्य बनेगा फिनलैंड, मंगलवार को फहराएगा झंडा, महासचिव ने किया ऐलान
ब्रिटिश कोलंबिया प्रांतीय अदालत के न्यायाधीश जेफरी कैंपबेल ने धेसी पर 500 डॉलर का जुर्माना लगाया है। साथ ही उसे उसकी पूर्व प्रेमिका के घर के दो ब्लॉकों के भीतर नहीं जाने या उसके किसी भी कथित पीड़ित से संपर्क नहीं करने का आदेश दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी।