---विज्ञापन---

दुनिया

23 साल के लड़के ने दादी की उम्र की महिला से रचाई थी शादी; मरने पर बढ़ी टेंशन, मांग रहा पेंशन

Argentina Boy Married To Grand Mother Age Aunt: मां-बाप से अलग होकर चाची के साथ रहने लगा और कुछ समय बाद उनके शादी कर ली, पढ़ें अनोखी लव स्टोरी...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Nov 2, 2023 18:42
Mauricio Weds Yolanda
Mauricio Weds Yolanda

Argentina Boy Married To Grand Mother Age Aunt: एक लड़के ने अपनी 91 साल की चाची से शादी कर ली। हालांकि महिला की मौत हो गई है, लेकिन लड़के ने उसकी पेंशन लेने का दावा ठोक दिया है। हालांकि प्रशासन ने उसका दावा खारिज कर दिया है, लेकिन अब उसका कहना है कि वह अपना हक लेकर रहेगा। वह अपनी शादी सही साबित करने के लिए ऊपर तक जाएगा। फिर से याचिका दायर करेगा। उन्होंने वाकई शादी की है। हालांकि मामला चौंकाने वाला है, लेकिन काफी दिलचस्प है और लव स्टोरी भी काफी रोमांटिक है, क्योंकि लड़के की उम्र सिर्फ 23 साल की है।

यह भी पढ़ें: Video: अमेरिका में पहले न्यूड शख्स ने पुलिस वाले को पीटा, गाड़ी छीनी और ले जाकर ठोक दी दूसरी कार में

---विज्ञापन---

पड़ोसियों ने शादी को फर्जी करार दिया

अर्जेंटीना के उत्तर पश्चिम में साल्टा शहर में रहने वाले 23 साल के वकील Mauricio अपने माता-पिता से 2009 में अलग हुआ था। अलग होने के बाद अपनी मां, बहन, दादी और 91 साल की चाची के साथ रहने लगा। फरवरी 2015 में उसने अपनी चाची योलान्डा टोरिस से शादी कर ली। अप्रैल 2016 में योलान्डा की मौत हो गई। इसके बाद मौरिसियो ने योलान्डा की पेंशन के लिए दावा किया। उसने आवेदन में कहा कि वह योलान्डा का पति है और उसकी पेंशन का हकदार है। वहीं दावे पर कार्रवाई करते हुए जब कोर्ट ने जांच कराई तो पड़ोसियों ने योलान्डा से उसकी शादी को फर्जी करार दिया और कहा कि योलान्डा मौरिसियो की चाची है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कोलंबिया, चिली के बाद जार्डन ने इजराइल से बुलाया राजदूत, बोलीविया भी तोड़ चुका है राजनीतिक संबंध

मौरिसियो का शादी को साबित करने का दावा

प्रशासन के अधिकारियों ने उन लोगों से भी पूछताछ की, जो मौरिसियो के परिवार को जानते थे। उन्होंने भी यही कहा कि उन्हें मौरिसियो और योलान्डा की शादी के बारे में कुछ भी नहीं पता। पड़ोसियों और मौरिसिया के परिवार से मिली रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने मौरिसियो के दावे को खारिज कर दिया। वहीं दावा खारिज होने के बाद मौरिसियो भड़क गया। उसने प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी दी कि उसने सच में योलान्डा से शादी की थी और यह बात वह साबित करके रहेगा। योलान्डा की पेंशन कानूनन उसे मिलनी चाहिए और वह इसे लेकर रहेगा। चाहे इसके लिए उसे किसी भी कोर्ट में क्यों न जान पड़े।

First published on: Nov 02, 2023 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें