---विज्ञापन---

कोलंबिया, चिली के बाद जार्डन ने इजराइल से बुलाया राजदूत, बोलीविया भी तोड़ चुका है राजनीतिक संबंध

israel hamas war jordan withdraws ambassador from tel aviv: जार्डन के इस फैसले के कुछ देर बाद इजराइल की ओर से भी प्रतिक्रिया जारी कर कहा गया कि हमें खेद है।

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 2, 2023 07:54
Share :
israel hamas war jordan withdraws ambassador from tel aviv
जार्डन के विदेश मंत्री अयमान अल-सफादी। -फाइल फोटो

israel hamas war jordan withdraws ambassador from tel aviv latest updates news gaza strip: गाजा पट्टी में इजरायली हमलों के विरोध में जार्डन ने बड़ा कदम उठाया है। कोलंबिया और चिली के बाद जार्डन ने भी तेल अवीव से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। बता दें कि बोलीविया पहले ही इजराइल से अपने राजनीतिक संबंध तोड़ चुका है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल के हमलों के बाद गाजा में हुई मौतों से नाराज जार्डन ने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला किया है। जार्डन के विदेश मंत्री अयमान अल-सफादी ने तेल अवीव में मौजूद राजदूत रसन अल-माजली को अम्मान लौटने को कहा। विदेश मंत्री ने कहा कि इजराइल की ओर से गाजा पर हो रहे हमले की निंदा की जानी चाहिए।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर जार्डन के विदेश मंत्री ने लिखा- हमने इजराइल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया और उसे (इजराइल) सूचित किया कि वह गाजा पर उसके अमानवीय युद्ध के विरोध में अपने दूत को दोबारा अम्मान न भेजे। विदेश मंत्री की ओर से कहा गया कि इजराइल के हमले में हजारों निर्दोष फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए, ये मानवीय तबाही का कारण बन रहा है, जो आने वाली पीढ़ियों को परेशान करेगा।

जार्डन के फैसले पर इजराइल ने भी दी प्रतिक्रिया

जार्डन के इस फैसले के कुछ देर बाद इजराइल की ओर से भी प्रतिक्रिया जारी की गई। इजराइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि हमें जार्डन के इस फैसले पर खेद है। पोस्ट में कहा गया कि इज़राइल का ध्यान हमास की ओर से थोपे गए युद्ध पर है, एक आतंकवादी संगठन जिसने 1400 इज़राइलियों का नरसंहार किया और 240 महिलाओं, बच्चों, शिशुओं और बुजुर्गों का अपहरण कर लिया। इजराइल हमास के आतंकवादियों और इस संगठन के आतंकवादी ढांचे को निशाना बना रहा है, जो गाजा पट्टी के नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करता है।

बता दें कि मिस्र और सऊदी अरब के विदेश मंत्रालयों ने भी इजराइली हमलों की निंदा की है। मिस्र ने हवाई हमले को अमानवीय और अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन बताया है।

इजराइल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से जारी है जंग

बता दें कि इजराइल-हमास के बीच पिछले 7 अक्टूबर से जंग जारी है। 7 अक्टूबर को हमास की ओर से इजराइल पर ताबड़तोड़ रॉकेट दागे गए थे, जिसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की थी, जो अब तक जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल-हमास जंग के बीच मरने वालों की संख्या 8 हजार से ज्यादा हो गई है, जबकि गाजा के अब तक 20 लाख से अधिक लोगों ने पलायन कर लिया है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Nov 02, 2023 07:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें