US Naked Man Steals Patrol Vehicle: अमेरिका के लास वेगास में एक बहुत ही अजीब मामला देखने को मिला। यहां पर एक शख्स ने न्यूड अवस्था में पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं पुलिस की गाड़ी को छीनकर फरार हो गया। वहीं, गाड़ी को दूसरी कार में ठोक में दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है। जिसकी पहचान 29 वर्षीय क्लाइड कैबुलिसन के रूप में की।
न्यूड शख्स के बारे में पुलिस को मिली थी कॉल
दरअसल, लास वेगास में एक न्यूड व्यक्ति ने एक पुलिस अधिकारी की पेट्रोलिंग कार चुराने से पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उस गाड़ी को दूसरी कार से टकरा दिया। लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस को ब्लू डायमंड रोड और बफेलो ड्राइव के पास एक न्यूड शख्स के बारे में एक कॉल मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें न्यूड शख्स पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद उसका वाहन छीनकर फरार हो जाता है और कार को दूसरी कार में ठोक देता है। इसमें शख्स को गंभीर चोटें आईं।
ये भी पढ़िए: मेट्रो है या बाग, शख्स ने कोच में बना डाला हैंगिंग झूला, लोग बोले- बहुत दिन से सोया नहीं होगा बेचारा
Last night a naked man beat up a Las Vegas Metro Police officer and then stole his truck (🎥 Kyle Even) pic.twitter.com/RJwXQINyoa
---विज्ञापन---— Las Vegas Locally 🌴 (@LasVegasLocally) November 1, 2023
ये भी पढ़िए: Video: रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर पर फंसे कई यात्री, लोगों में मची चीख-पुकार
दो यात्री गंभीर रूप से घायल
पुलिस के अनुसार, पुलिस अधिकारी को केवल मामूली चोटें आईं। इस दुर्घटना में दूसरी एसयूवी कार में सवार दोनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें आपातकालीन उपचार के लिए यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ले जाया गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी व्यक्ति पर डकैती, संपत्ति और गाड़ी चोरी समेत चार गंभीर मामले पहले से ही दर्ज हैं। इस मामले में अदालत ने उसे गुरुवार को पेश होने के लिए आदेश दिया है। पुलिस के आंकड़ों के आधार पर बताया जा रहा है कि वह मानसिक स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा था।