---विज्ञापन---

दुनिया

मिलान एयरपोर्ट में रनवे पर दौड़ा अनजान शख्स, फ्लाइट के इंजन ने खींच लिया अंदर

Milan Airport: मिलान के मिलानो बर्गमो एयरपोर्ट पर रनवे पर दौड़ने से एक व्यक्ति फ्लाइट की चपेट में आ गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 9, 2025 22:55

Milan Airport: इटली के मिलान के ओरियो अल सेरियो हवाई अड्डे पर हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रनवे पर वोलोटिया एयरलाइंस की फ्लाइट ‘V73511’ ने टेक ऑफ के लिए चली ही थी कि एक अनजान शख्स रनवे पर घुस आया। यह फ्लाइट स्पेन के ऑस्टुरियस जा रही थी। अनजान शख्स फ्लाइट के साथ दौड़ने लगा। इतने में फ्लाइट के पावरफुल इंजन ने उसे अपने अंदर खींच लिया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। जानकारी के अनुसार करीब 19 फ्लाइचट्स को रद्द कर दिया गया। मरने वाले की उम्र 35 साल बताई जा रही है। घटना के बाद एयरपोर्ट का वीडियो भी यूजरर्स ने साझा किया। मामले में हवाई अड्डा संचालक (SACBO) ने बताया कि जांच चल रही है।

ऐसे पहुंचा रनवे तक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान के चपेट में आने से मरने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, मृतक यात्री और एयरपोर्ट स्टॉफ में कोई नहीं था। मंगलवार को वह व्यक्ति अपनी कार में लेकर रांग साइड से एयरपोर्ट टर्मिनल आया था। कार को पर्किंग में ऐसे ही छोड़कर रनवे की तरफ भागने लगा। बैगेज क्लेम एरिया में एक दरवाजे को जबरदस्ती खोलकर रनवे तक पहुंच गया। घटना से जुड़ा एक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें रनवे पर कई लोगों को जमा देखा गया। घटनास्थल पर लोगों और अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है।

ये है इंजन की ताकत

मंगलवार को रनवे पर वोलोटिया एयरलाइंस की फ्लाइट ‘V73511’ उड़ान भरने के लिए तैयार थी। इस फ्लाइट को मिलान से स्पेन के ऑस्टुरियास जाना था। एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट ‘V73511’ एक Airbus A319 विमान है। इसके इंजन के पंखे करीब 15 हजार RPM (रोटेशन प्रति मिनट) की रफ्तार से घूम सकते हैं। इतनी गति में अगर कोई व्यक्ति पंखे के पास खड़ा तो पंखा आसानी से उस व्यक्ति को खींच सकती है।

 

 

First published on: Jul 09, 2025 10:55 PM

संबंधित खबरें