Americas advice amid india canada tension: भारत और कनाडा के बीच लगातार तनाव को देखते हुए अब संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिक्रिया आई है। अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि जून में हुई कनाडाई नागरिक की हत्या के मामले में भारत जांच में कनाडा के साथ मिलकर काम करेगा। कनाडा की ओर से हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता को लेकर आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में आरोप लगाए थे। ट्रूडो ने कहा था कि उनको हत्या के मामले में शामिल भारतीय एजेंटों के बारे में पुख्ता जानकारी थी।
यह भी पढ़ें-Weather Update Today : यूपी, एमपी, बिहार समेत इन 10 राज्यों में आज बारिश, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
वहीं, भारत की ओर से आरोपों को बेतुका और बेबुनियाद करार दिया गया था। बयान पर भारत ने नाराजगी जाहिर की थी। अब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की ओर से प्रेस कांफ्रेंस की गई है। जिसमें उन्होंने ट्रूडो की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर चिंता जताई है। कहा है कि भारत को कनाडाई लोगों के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। हम भारत की जवाबदेही जानने को लेकर उत्सुक हैं। हालांकि मामले में पहले व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया आ चुकी है। लेकिन ब्लिंकन मामले में टिप्पणी करने वाले पहले सीनियर अमेरिकी अधिकारी हैं।
भारत को चीन का विकल्प मानता है अमेरिका
मामले में यूएस और कनाडा के दूसरे सहयोगी सतर्क रुख अपनाते नजर आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स मामले में रुख को इस नजर से भी देखते हैं कि चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए वे भारत को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। ब्लिंकन की ओर से कहा गया है कि वे लगातार मामले में कनाडाई सहयोगियों के साथ तालमेल करने के साथ ही बहुत गहन चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने ट्रूडों के आरोपों को लेकर स्पष्ट कहा कि भारत सरकार को मामले में सहयोग करना चाहिए।
कनाडा बोला-एक माह की जांच के बाद जुटाई खुफिया जानकारी
वहीं, कनाडा के पीएम ट्रूडो ने भी दोहराया है कि वे भारत के साथ लगातार रचनात्मक काम की उम्मीद कर रहे हैं। वे हमारे साथ जुड़ेंगे तो हम गंभीर मामले में जांच को सिरे तक चढ़ा सकेंगे। कनाडा की ओर से कुछ समय पहले भी दिल्ली के साथ उसकी चिंताओं को शेयर किया गया था। कनाडा के ओर से उन्हीं आरोपों को सबसे साझा किया गया है, जिनके बारे में सोमवार को भारत से बात हो चुकी है।
कनाडाई सरकार की ओर से हत्या के मामले में एक माह की जांच के बाद जानकारी एकत्र की गई है। जानकारी में भारतीय अधिकारी भी कम्यूनिकेशन में शामिल पाए गए हैं। इस बारे में जानकारी फाइव आइज के एक सहयोगी ने भी दी है। हालांकि जानकारी के बारे में विवरण देने से उन्होंने इन्कार कर दिया।