---विज्ञापन---

अमेरिका में गर्भपात पर प्रतिबंध और रिपब्लिकन पार्टी; पढ़ें मुद्दे पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी

American Former President Donald Trump Interview: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल ब्रॉडकास्टिंग कंपनी को दिए एक इंटरव्यू में रिपब्लिकन भारत में गर्भपात, इससे जुड़े नियमों और इस पर प्रतिबंध के मुद्दे पर खुलकर बात की। उनका कहना है कि रिपब्लिकन गर्भपात के बारे में अस्पष्ट तरीके से बात करते हैं। हालांकि ट्रंप […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 18, 2023 08:36
Share :
Donald Trump Las Vegas Rally
डोनाल्ड ट्रंप आजकल राष्ट्रपति चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं।

American Former President Donald Trump Interview: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल ब्रॉडकास्टिंग कंपनी को दिए एक इंटरव्यू में रिपब्लिकन भारत में गर्भपात, इससे जुड़े नियमों और इस पर प्रतिबंध के मुद्दे पर खुलकर बात की। उनका कहना है कि रिपब्लिकन गर्भपात के बारे में अस्पष्ट तरीके से बात करते हैं। हालांकि ट्रंप को इंटरव्यू में कई विवादित मुद्दों पर भी बात करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने लोकतांत्रिक सिद्धांतों, उम्रदराज नेताओं के बारे में भी बात की। क्रिस्टन वेलकर ने यह इंटरव्यू लिया।

2024 का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई

वहीं ट्रंप ने 2024 का चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वह 2024 में राष्ट्रपति पद का नामांकन जीतने की कोशिश में हैं तो वे व्हाइट हाउस में दूसरा कार्यकाल बिताना चाहते हैं। साथ ही अगर वे चुनाव लड़ेंगे तो क्रिस्टी नोएम को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार देखना चाहेंगे। वहीं इंटरव्यू में ट्रंप ने अपनी रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों से गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने के अपने कट्टरपंथी रूख को छोड़ने की सलाह देते हुए आगाह भी किया।

गर्भपात पर प्रतिबंध की पैरवी करने वालों की आलोचना

ट्रंप ने उन लोगों की भी आलोचना की जो बलात्कार, अनाचार और मां के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने पर जोर देते हैं। अमेरिका का सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले साल रो वी वेड केस में फैसला देते हुए गर्भपात संबंधी अधिकारों को समाप्त कर दिया था। ट्रंप ने संभावना जताई कि 2024 के चुनाव में इस मुद्दे पर फिर से चर्चा छिड़ेगी और इस बार जो सही होगा, उसकी जीत होगी, क्योंकि यह काफी संवदेनशील और महिलाओं की जिंदगी से सीधे तौर पर जुड़ा है।

First published on: Sep 18, 2023 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें