---विज्ञापन---

इस द्वीप पर ’90 रुपये’ में मिल रहा घर! ट्रंप की जीत से ‘नाखुश’ लोगों के लिए अनोखा ऑफर

America News: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद लोगों की अच्छी और खराब दोनों ही प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जिन लोगों को ट्रंप की जीत रास नहीं आ रही है, ऐसे लोगों के लिए एक द्वीप पर सस्ते में घर दिए जा रहे हैं।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 20, 2024 14:00
Share :
America News
Photo Credit- Meta AI

America News: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव हुए, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली। अमेरिका में बहुत सी जनता ट्रंप की जीत से खुश नहीं हैं। इसके लिए कई बड़े लोग देश छोड़ने की बात भी कर चुके हैं। ट्रंप की जीत के बाद लोगों का कहना है कि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद उनको देश में अपना भविष्य नहीं दिखता है। ऐसे ही लोगों के लिए इटली के द्वीप  (Tiny Italian Island) पर सस्ते में घर मिल रहे हैं।

89.31 रुपये में घर

अमेरिका में ट्रंप का विरोध तेज हो गया है। उनकी जीत के बाद कुछ लोगों ने अमेरिका से ही चले जाने का फैसला किया है। इसमें अरबपति एलन मस्क की बेटी जैना का भी है, जिसने कहा है कि वो अब अमेरिका में नहीं रहना चाहती हैं। ऐसे ही लोगों के लिए इटली के सार्डिनिया द्वीप को बसाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। ग्रामीण इटली में आर्थिक गिरावट और घटती आबादी जैसी परेशानियों के बीच अमेरिकी नागरिकों को यहां पर कम कीमत पर घर दिए जा रहे हैं। यहां पर लोगों को आकर्षित करने के लिए केवल एक यूरो (89.31 रुपये) में घर बेचने की पेशकश की जा रही है।

---विज्ञापन---

ऑफर किए गए घरों को तीन स्तरों में दिया जा रहा है। जिसमें घूमने वाले लोगों के लिए अस्थाई घर फ्री में दिए जाएंगे, वहीं, एक यूरो में ऐसा घर दिया जा रहा है जो टूटी फूटी अवस्था में है। इसके अलावा 100,000 यूरो (8914410.00 रुपये) तक की कीमत पर रहने के लिए तैयार घर ले सकते हैं।

ये भी पढ़े: Trump के आने से इंडियन फार्मा इंडस्ट्री को होगा फायदा? यहां जानें डिटेल्स

---विज्ञापन---

वेबसाइट हुई शुरू

अमेरिकी प्रवासियों के लिए एक वेबसाइट शुरू की गई है। इसी साइट से अमेरिका छोड़ने की इच्छा रखने वाले लोगों को सस्ते घरों की पेशकश की जा रही है। सार्डिनिया के अधिकारियों को उम्मीद है कि लोग जल्दी ही इन संपत्तियों को खरीद लेंगे। वेबसाइट पर लिखा गया कि ‘क्या आप वैश्विक राजनीति से थक चुके हैं? क्या आप नए अवसरों के साथ संतुलित जीवन शैली अपनाना चाहते हैं? हालांकि, इसमें कहीं भी यह नहीं लिखा है कि इसे अमेरिकी चुनाव के नतीजों के बाद बनाया गया है।

इस पहल से उम्मीद है कि अमेरिकी लोग इस द्वीप को पुनर्जीवित करने में मदद करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के लोगों के अलावा यहां पर दूसरे देशों के लोगों का भी स्वागत किया जाएगा। आपको बता दें कि इस द्वीप पर अभी केवल 1150 निवासी हैं। आर्थिक स्थिति की वजह से लोग द्वीप छोड़कर चले गए हैं।

ये भी पढ़े: US की महिला बनी हैवान, अपने ही दो बेटों को ओवन में डाल जलाकर मार डाला; कोर्ट ने सुनाई ये सजा

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 20, 2024 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें