America Lewiston Massive Firing Several People Died More Than 60 People Injured: अमेरिका के लेविस्टन में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग की घटना में 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने हमलावर की पहचान की है। प्रशासन ने हमलावर की पहचान करने के बाद उसकी तस्वीर भी जारी की है।
CNN के मुताबिक, लेविस्टन, मेन में बुधवार को सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 22 लोग मारे गए और 50 से 60 घायल हो गए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने संदिग्ध की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। फोटो में आरोपी गोलीबारी की स्थिति में दिख रहा है। उसके हाथ में अत्याधुनिक राइफल दिख रही है। काउंटी शेरिफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए संदिग्ध की पहचान के लिए जनता से मदद मांगी है।
At least 16 dead, dozens injured, in mass shootings at businesses in Lewiston, Maine: US media pic.twitter.com/DRXrAJwKKR
— ANI (@ANI) October 26, 2023
---विज्ञापन---
लेविस्टन में सेंट्रल मेन मेडिकल सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा कि बड़े पैमाने पर घायलों को अस्पताल लाया गया है। उधर, एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, कई स्थानों पर संदिग्ध को देखा गया है। एपी के मुताबिक, पुलिस ने जनता से अपील की है कि घायलों को अस्पतालों तक ले जाने के लिए सड़कों से दूर रहें। बता दें कि लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मेन के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड से लगभग 35 मील (56 किमी) उत्तर में है।