---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका के लेविस्टन गोलीकांड का आरोपी 48 घंटे बाद ‘ढेर’, ताबड़तोड़ फायरिंग कर की थी 18 लोगों की हत्या

America Lewiston Maine shooting accused Robert R Card found dead: अधिकारियों ने गोलीबारी के मकसद का खुलासा नहीं किया है। यह गोलीबारी मेन के इतिहास की सबसे घातक गोलीबारी मानी जा रही है। 

Author Edited By : Om Pratap Updated: Oct 28, 2023 09:27
America Lewiston Maine shooting accused Robert R Card found dead

America Lewiston Maine shooting accused Robert R Card found dead: अमेरिका के लेविस्टन में ताबड़तोड़ गोलीबारी का आरोपी 48 घंटे बाद मृत पाया गया है। सामूहिक गोलीबारी का संदिग्ध रॉबर्ट कार्ड ने गोलीबारी कर 18 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जबकि 13 को घायल कर दिया था। 40 साल के रॉबर्ट कार्ड ने पोर्टलैंड के उत्तर में लेविस्टन के बॉलिंग एली और बार में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

मेन राज्य के पब्लिक सेफ्टी कमिश्नर माइकल सॉसचुक ने शुक्रवार रात कहा कि आरोपी कार्ड का शव शाम 7:45 बजे लिस्बन फॉल्स में नदी के पास पाया गया। सॉस्चक ने कहा कि कार्ड के सिर पर गोली के निशान पाए गए। आशंका है कि उसने खुद को गोली मार कर अपनी जान दी है।

---विज्ञापन---

कई रिपोर्टों के अनुसार, उसे वही कपड़े पहने हुए पाया गया जो उसने बुधवार रात गोलीबारी के दौरान पहने थे। गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद अधिकारियों को बुधवार रात लिस्बन में आरोपी कार्ड की कार मिली। एआर-15 असॉल्ट राइफल से लैस रॉबर्ट कार्ड की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं।

आरोपी ने बेटे के लिए छोड़ा है सुसाइड नोट?

सॉस्चुक ने शुक्रवार को पुष्टि की कि जांचकर्ताओं को एक आवास की तलाशी में एक नोट मिला है, लेकिन उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि उसमें क्या था। कानून प्रवर्तन सूत्रों ने पहले एबीसी न्यूज को बताया था कि कार्ड ने अपने घर पर अपने बेटे को संबोधित एक सुसाइड नोट छोड़ा था। सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि कार्ड की बहन जांच के दौरान अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही थी और दावा किया कि वारदात को अंजाम देने से पहले रॉबर्ट शायद अपनी पूर्व प्रेमिका की तलाश कर रहा था। फिलहाल, अधिकारियों ने गोलीबारी के मकसद का खुलासा नहीं किया है। यह गोलीबारी मेन के इतिहास की सबसे घातक गोलीबारी मानी जा रही है।

---विज्ञापन---

First published on: Oct 28, 2023 09:27 AM

संबंधित खबरें