---विज्ञापन---

दुनिया

‘मेरी बहन को मार डाला’, 7 वर्षीय बेटे ने दी गवाही, मां को मिली उम्रकैद की सजा, जानें क्या है पूरा मामला?

US News : अमेरिका के फ्लोरिडा में मां ने अपने बेटे के सामने ही बेटी को जान से मार डाला। इस मामले में बेटे ने अदालत में अपनी मां के खिलाफ गवाही दी। इस पर कोर्ट ने मां को उम्रकैद की सजा सुनाई।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 9, 2025 20:56
Court sentenced to life imprisonment
सांकेतिक तस्वीर।

US News : अमेरिका के फ्लोरिडा में बेटी को जान से मारने वाली मां को सजा मिली। इस मामले में बेटे ने ही अदालत में अपनी मां के खिलाफ गवाही दी। एक 7 वर्षीय बच्चे ने रोते हुए जज को बताया कि कैसे उसने अपनी मां को बहन को पूल में डुबोकर मार डाला? इस मामले में अदालत ने महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और बाल शोषण के लिए 30 साल की अतिरिक्त जेल की सजा दी। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

यूएस के फ्लोरिडा में अमांडा लुईस नाम की एक महिला ने साल 2007 में अपने आउटडोर पैडलिंग पूल में अपनी बेटी एड्रियाना हट्टो को डुबो दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। एड्रियाना की मौत के बाद लुईस ने दावा किया कि उसकी बेटी पूल में फिसल गई थी और डूब गई। उसने कहा कि उसके बेटे एजे हट्टो ने अलार्म बजाया था, इसलिए वह पूल की ओर भागी, जहां उसने अपनी बेटी को नीचे की ओर पड़ा पाया। पूल से बाहर निकालकर लुईस ने एड्रियाना को सीपीआर दिया और मदद के लिए 911 पर कॉल किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : 4400 करोड़ का होगा भारत का स्पेस सेक्टर! केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की भविष्यवाणी

बेटी की मौत के बाद मां ने एंबुलेंस को किया था फोन

एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 911 कॉल की रिकॉर्डिंग में उसने कहा कि कृपया एम्बुलेंस भेजिए। मेरी बेटी पूल में गिर गई है और उसकी सांस नहीं चल रही है। उसके होंठ के रंग बदल गए और उसकी नाक से पानी बह रहा, मैं क्या करूं? इस पर इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची और एड्रियाना को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने एड्रियाना को मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

बेटे ने अस्पताल में दादा-दादी को बताया पूरा मामला

अस्पताल में महिला के बेटे एजे हट्टो ने अपने दादा-दादी को बताया कि मां ने ही एड्रियाना को पानी में धकेला था और उसे पकड़कर डुबो दिया। एजे ने पुलिस को भी बताया कि एड्रियाना ने कुछ ऐसा किया, जिससे मां गुस्सा हो गई और फिर उसे पूल में फेंक दिया। इस पर पुलिस ने एड्रियाना की मां लुईस को गिरफ्तार कर लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की, लेकिन उसने आरोपों से इनकार किया। उसने पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया, जिसमें वह बाद में पास हो गई। हालांकि, एड्रियाना की मौत के एक महीने बाद उस पर हत्या का आरोप लगाया गया।

अदालत ने आजीवन कारावास की सुनाई सजा

घटना के दौरान एजे की उम्र सिर्फ 7 साल थी। उसने अदालत में अपनी मां के खिलाफ गवाही दी। एजे ने अदालत में कहा कि उसने मां को मेरी बहन को मारते हुए देखा, जिससे वह बुरी तरह से मर गई। इस मामले में अदालत ने फरवरी 2008 में लुईस को उम्र कैद की सजा सुनाई, लेकिन वह अदालत में भी बेटी को मारने की बात से इनकार करती रही।

यह भी पढे़ं : क्या फेल होगा NASA का मून मिशन? टेंशन में आए वैज्ञानिक, लैंडर Athena से मामले का कनेक्शन

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 09, 2025 08:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें