---विज्ञापन---

दुनिया

चीन की मनमानी पर अमेरिका की लगाम, इन अफसरों के वीजा पर लगाई रोक; जानें वजह

अमेरिका ने चीनी अधिकारियों के वीजा पर बैन लगा दिया है। तिब्बत के इलाकों में अमेरिकी लोगों की पारस्परिक पहुंच को लेकर चीनी अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए गए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने घोषणा की है। मामला क्या है, विस्तार से इसके बारे में जानते हैं?

Author Published By : Parmod chaudhary Updated: Apr 1, 2025 07:49
World News in Hindi

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सोमवार को चीनी अधिकारियों के वीजा पर बैन लगाने की घोषणा की है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार तिब्बती क्षेत्रों में अमेरिकी अधिकारियों की पहुंच को सीमित करने के लिए जिम्मेदार चीनी अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) द्वारा अमेरिकी राजनयिकों, पत्रकारों और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को तिब्बत में प्रवेश की अनुमति देने से लंबे समय से इनकार किया जा रहा था। यह कदम उसके जवाब में उठाया गया है। चीनी अधिकारियों को संयुक्त राज्य अमेरिका में इससे पहले सीधी एंट्री मिलती रही है।

यह भी पढ़ें:दिल्ली से लेकर UP-बिहार तक दिखेगा गर्मी का असर, मैदानी इलाकों में चलेगी लू; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

रुबियो ने अपने बयान में कहा कि तिब्बती इलाकों में विदेशी लोगों की एंट्री को लेकर चीनी अधिकारियों ने सख्ती की है। कई अधिकारियों ने इसको लेकर नियम लागू किए हैं, उनके खिलाफ अतिरिक्त वीजा प्रतिबंध लगाए गए हैं। चीन में 2018 में तिब्बत में एंट्री को लेकर विशेष अधिनियम पारित किया गया था। रुबियो ने कहा कि काफी लंबे समय से सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अमेरिकी राजनयिकों, पत्रकारों और अन्य लोगों को तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (TAR) में प्रवेश देने से मना कर दिया है, जबकि चीन के राजनयिकों और पत्रकारों की सीधा यूएस में दाखिल होने की अनुमति है।

अमेरिकी लोगों से भेदभाव बर्दाश्त नहीं

रुबियो ने कहा कि अमेरिकी राजनयिक तिब्बत में यात्रा करने वाले उनके नागरिकों को सुविधाएं मुहैया नहीं करवाएंगे। अमेरिका ने सीसीपी से मामले में दखल देने और तिब्बत में अमेरिकी लोगों की एंट्री को लेकर बनाए नियमों में ढील देने की मांग की है। रुबियो के अनुसार अमेरिका के लोगों के साथ दोयम दर्ज का व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे पहले अमेरिका का विदेश विभाग ताइवान में चीनी दखल की निंदा कर चुका है।

ताइवान पर स्पष्ट किया रुख

ताइपे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने चीन के उस कदम को गलत बताया है, जिसमें ताइवान के लिए आवाज उठाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है। अमेरिका ने कहा कि चीन ताइवान समर्थकों का उत्पीड़न बंद करे। चीन ताइवान को दबाने का प्रयास कर रहा है। बीजिंग की धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता। चीन इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ें:बिहार के बाद एक और ‘NDA स्टेट’ के 19 धार्मिक स्थलों पर शराब बैन, क्या बोला संत समुदाय?

First published on: Apr 01, 2025 07:49 AM

संबंधित खबरें