---विज्ञापन---

दुनिया

US Strikes Venezuela: ट्रंप की खुली धमकी- जरूरत पड़ी तो वेनेजुएला पर करेंगे दूसरा बड़ा हमला

US Strike Venezuela Updates: शनिवार तड़के अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में एक के बाद एक कई विस्फोट किए. इससे पूरे शहर में भगदड़ मच गई. वहीं, वहां की सरकार ने इमरजेंसी का ऐलान कर दिया.

Author Written By: Versha Singh Updated: Jan 3, 2026 23:35
अमेरिकी हमले के बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई और ब्लैकआउट हो गया.

US Strikes on Venezuela Updates: वेनेजुएला की राजधानी काराकास में अमेरिकी सेना ने शनिवार को कई विस्फोट किए. इसके बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई और ब्लैकआउट हो गया. फिर वहां की सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया. हमले के कुछ देर बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनके सैनिकों ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी बीवी समेत पकड़ लिया है. साथ ही ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी सैनिक राष्ट्रपति मादुरो को पकड़कर देश के बाहर ले गए. वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले की रूस ने कड़ी निंदा की है. रूस ने साथ ही इस मामले पर यूएन सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है.

अमेरिका ने क्यों वेनेजुएला पर किया हमला, क्या है वजह?


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर हमले का स्पष्ट कारण ड्रग्स तस्करी और लोकतांत्रिक संकट बताया है. उनका कहना है कि मादुरो सरकार के तहत देश से अमेरिका में नशीले पदार्थों की भारी आवक हो रही है, साथ ही अवैध प्रवासियों का प्रवाह भी बढ़ा है. मादुरो के सत्ता में आने के बाद वेनेजुएला का लोकतंत्र चरमरा गया, जिसके जवाब में अमेरिका ने तेल पर कड़े प्रतिबंध लगाए. हालांकि एक्सपर्ट इसे तेल संसाधनों और वैश्विक दामों का खेल मानते हैं, जबकि मादुरो अमेरिका पर पूरे देश पर कब्जे का आरोप लगाते हैं.

---विज्ञापन---

भारत पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?

अगर अमेरिका-वेनेजुएला टकराव लंबा खिंचता है तो दुनिया भर के तेल बाजार में भूचाल आ सकता है. वेनेजुएला का कच्चा तेल सस्ता और भारी गुणवत्ता वाला माना जाता है, जो वैश्विक सप्लाई चेन का अहम हिस्सा है. अगर उत्पादन रुकता है तो तेल की कीमतें आसमान छू सकती हैं, जिसका सीधा असर भारत जैसे आयातक देशों पर पड़ेगा.

कौन हैं निकोलस मादुरो?


निकोलस मादुरो का जन्म 23 नवंबर 1962 को एक साधारण मजदूर परिवार में हुआ, जहां वे ट्रेड यूनियन लीडर के बेटे थे. शुरुआत में बस ड्राइवर के रूप में काम करते हुए उन्होंने ह्यूगो शावेज के 1992 के असफल तख्तापलट का समर्थन किया और उनकी रिहाई के लिए अभियान चलाया. शावेज के 1998 के चुनाव जीतने पर मादुरो विधायक बने, फिर नेशनल असेंबली के अध्यक्ष, विदेश मंत्री रहे और तेल राजस्व से वैश्विक गठबंधन बनाए. शावेज ने उन्हें उत्तराधिकारी चुना, 2013 में वे कम अंतर से राष्ट्रपति बने, लेकिन उनके कार्यकाल में भयावह आर्थिक मंदी, हाइपरइन्फ्लेशन और दैनिक वस्तुओं की भारी कमी ने देश को संकट में धकेल दिया.

---विज्ञापन---
23:31 (IST) 3 Jan 2026
US Strikes Venezuela Live: मैंने आठ और एक चौथाई युद्ध सुलझाए हैं.- डोनाल्ड ट्रंप

US Strikes Venezuela Live: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैंने आठ और एक चौथाई युद्ध सुलझाए हैं. आपको पता है वह एक चौथाई क्या था? थाईलैंड और कंबोडिया. मैंने यह फिर से किया. वे फिर से लड़ने लगे, और मैंने इसे लगभग पांच घंटे में सुलझा दिया. मैं खुद को एक चौथाई दे रहा हूं, इसलिए अब तक मेरे आठ और एक चौथाई हो गए हैं. दूसरे शब्दों में, मैंने युद्ध सुलझाया था, लेकिन फिर वे फिर से लड़ने लगे. पिछले चार दिनों में उनके बीच काफी बुरी लड़ाई हुई. मैंने उन्हें फिर से शांति कायम करने के लिए मना लिया. इसलिए मैं सिर्फ एक चौथाई दे रहा हूं.'

23:18 (IST) 3 Jan 2026
US Strikes Venezuela Live: उनका इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत खराब था- ट्रंप

US Strikes Venezuela Live: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'जहां तक ​​दूसरे देशों की बात है जिन्हें तेल चाहिए, हम तेल के बिजनेस में हैं. हम उन्हें तेल बेचेंगे. हम शायद बहुत ज़्यादा मात्रा में तेल बेचेंगे क्योंकि वे ज़्यादा उत्पादन नहीं कर पा रहे थे क्योंकि उनका इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत खराब था. इसलिए हम दूसरे देशों को बड़ी मात्रा में तेल बेचेंगे, जिनमें से कई देश अभी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन मैं कहूंगा कि और भी कई देश आएंगे.'

23:03 (IST) 3 Jan 2026
US Strikes Venezuela Live: छापेमारी के दौरान मादुरो 'सुरक्षित जगह' पर जाने की कोशिश कर रहे थे: ट्रंप

US Strikes Venezuela Live: ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या अमेरिकी सेना छापे के दौरान मादुरो को मार सकती थी, तो ट्रंप ने जवाब दिया, 'ऐसा हो सकता था, वह एक सुरक्षित जगह पर जाने की कोशिश कर रहे थे.'

ट्रंप ने कहा, 'वहां बहुत गोलीबारी हो रही थी... वह एक सुरक्षित जगह पर जाने की कोशिश कर रहे थे, जो सुरक्षित नहीं थी, क्योंकि हम दरवाजा उड़ा देते.'

उन्होंने कहा, 'वह दरवाजे तक पहुंच गए. वह उसे बंद नहीं कर पाए.'

23:02 (IST) 3 Jan 2026
US Strikes Venezuela Live: मदुरो पर 2020 में अमेरिका में लगे थे आरोप- मार्को रूबियो

US Strikes Venezuela Live: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने अभी-अभी प्रेस को संबोधित किया है. उन्होंने कहा, मदुरो पर 2020 में अमेरिका में आरोप लगाए गए थे. वह वेनेजुएला के वैध राष्ट्रपति नहीं हैं.

मदुरो को EU और दुनिया के कई देशों में मान्यता नहीं मिली है. वह अमेरिकी न्याय से भागा हुआ अपराधी है जिस पर $50 मिलियन का इनाम है. मदुरो के पास इससे बचने के कई मौके थे. उन्हें कई बहुत उदार ऑफर दिए गए थे.

जब ट्रंप कहते हैं कि वह किसी चीज को लेकर गंभीर हैं, तो उनका मतलब वही होता है.

22:44 (IST) 3 Jan 2026
US Strikes Venezuela Live: जो मादुरो के साथ हुआ वो दूसरे नेताओं के साथ भी हो सकता है- ट्रंप

US Strikes Venezuela Live: अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला में अमेरिकी ऑपरेशन 'किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए चेतावनी होनी चाहिए जो अमेरिकी संप्रभुता को खतरा पहुंचाएगा या अमेरिकी लोगों की जान को खतरे में डालेगा.'

ट्रंप ने चेतावनी दी, 'अमेरिकी सेना तैयार है, अपनी जगह पर है, और जब तक अमेरिका की मांगें पूरी तरह से मान नहीं ली जातीं और संतुष्ट नहीं हो जातीं, तब तक अमेरिका के पास सभी सैन्य विकल्प खुले रहेंगे.'

उन्होंने आगे कहा, 'वेनेजुएला के सभी राजनीतिक और सैन्य नेताओं को यह समझना चाहिए कि जो मादुरो के साथ हुआ, वह उनके साथ भी हो सकता है - और अगर वे अपने लोगों के साथ न्यायपूर्ण और निष्पक्ष नहीं होंगे, तो उनके साथ भी ऐसा ही होगा.'

22:42 (IST) 3 Jan 2026
US Strikes Venezuela Live: 'अमेरिका हमारी मर्ज़ी कहीं भी दिखा सकता है': हेगसेथ

US Strikes Venezuela Live: अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने अभी-अभी बात की है, और उन्होंने अमेरिकी सेना और ट्रंप की खूब तारीफ की है.

उन्होंने कहा, 'अमेरिका हमारी मर्जी कहीं भी, कभी भी दिखा सकता है, तालमेल, छिपकर हमला करना, जानलेवा हमला, सटीकता, अमेरिकी न्याय की बहुत लंबी पहुंच, ये सब आधी रात को पूरी तरह से दिखाई दिया.'

उन्होंने कहा, '2026 में आपका स्वागत है, और राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में, अमेरिका वापस आ गया है.'

22:38 (IST) 3 Jan 2026
मादुरो पर हुई बगदादी जैसी कार्रवाई- ट्रंप

ट्रंप ने मादुरो की गिरफ्तरी पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मादुरो पर हमला Kassim Solemani और Baghdadi पर हमले की तरह किया गया. मादुरो और उनकी पत्नी फ्लोरेस, दोनों पर चलेगा मुकदमा. मैंने live पूरी गिरफ्तारी को देखा, एक भी अमेरिकी सैनिक को कोई नुकसान नहीं हुआ.'

22:33 (IST) 3 Jan 2026
US Strikes Venezuela Live: जरूरत पड़ने पर वेनेजुएला में करेंगे दूसरा बड़ा हमला- ट्रंप

ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका वेनेजुएला में 'दूसरा और कहीं अधिक बड़ा हमला करने के लिए तैयार' है, लेकिन पहले अभियान की सफलता को देखते हुए इसकी आवश्यकता होने की संभावना नहीं है. ट्रंप ने कहा, 'हमने वास्तव में अनुमान लगाया था कि दूसरी लहर आवश्यक होगी, लेकिन शायद इसकी आवश्यकता नहीं है. पहला हमला इतना सफल रहा कि हमें शायद दूसरा हमला करने की जरूरत नहीं है.'

22:31 (IST) 3 Jan 2026
US Strikes Venezuela Live: वेनेजुएला की सैन्य क्षमताएं पूरी तरह से ध्वस्त- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फेंस में इस अभियान को 'अमेरिकी इतिहास में अमेरिकी सैन्य शक्ति और दक्षता का एक आश्चर्यजनक, प्रभावी और शक्तिशाली प्रदर्शन' बताया है. उन्होंने कहा, 'दुनिया का कोई भी देश वह हासिल नहीं कर सकता जो अमेरिका ने कल हासिल किया, या स्पष्ट रूप से कहें तो, बहुत कम समय में वेनेजुएला की सभी सैन्य क्षमताएं ध्वस्त हो गईं.'

उन्होंने आगे कहा, 'एक भी अमेरिकी सैनिक शहीद नहीं हुआ और न ही अमेरिकी उपकरण का कोई नुकसान हुआ. इस लड़ाई में हमारे कई हेलीकॉप्टर, कई विमान और बहुत सारे लोग शामिल थे.'

22:29 (IST) 3 Jan 2026
US Strikes Venezuela Live: डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर की राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी के बाद की तस्वीर

20:27 (IST) 3 Jan 2026
हमारी तरफ के कुछ लोग जख्मी हुए, मौत किसी की नहीं : डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वेनेजुएला पर हमले के दौरान 'हमारी तरफ के कुछ लोग घायल हुए लेकिन कोई मौत नहीं हुई.'

20:26 (IST) 3 Jan 2026
मादुरो को न्यूयार्क ले जाया जा रहा - डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज़ को बताया कि वेनेज़ुएला के प्रेसिडेंट राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को न्यूयॉर्क ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन पर वहां मुकदमा चलेगा. उन्हें हेलीकॉप्टर और जहाज से ले जाया जा रहा है.

20:24 (IST) 3 Jan 2026
मादुरो को दबोचने के मिशन को टीवी शो की तरह देखा - डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को बताया कि उन्होंने वेनेज़ुएला के प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ने वाले मिशन को "एक टीवी शो की तरह" देखा. डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं, 'अगर आपने स्पीड, हिंसा देखी होती, तो यह एक कमाल की चीज थी.' उन्होंने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 'बहुत बढ़िया काम' किया है और आगे कहा कि 'धरती पर कोई दूसरा देश ऐसा काम नहीं कर सकता.'

20:17 (IST) 3 Jan 2026
ट्रंप ने एक्शन से पहले दिए थे मादुरो को कई विकल्प - अमेरिकी उपराष्ट्रपति

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक्शन से पहले मादुरो को कई विकल्प दिए थे. ट्रंप चाहते थे कि नशीले पदार्थों की तस्करी रोकी जाए और अमेरिका का तेल वापस किया जाए. वेंस ने कहा कि अब मादुरो को पता पड़ गया होगा कि ट्रंप जो कहते हैं वही करते हैं.

20:05 (IST) 3 Jan 2026
मादुरो को सरेंडर करने के लिए एक सप्ताह पहले कहा था - डोनाल्ड ट्रंप

फॉक्स न्यूज से बात करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आगे चलकर US वेनेजुएला की तेल इंडस्ट्री में पूरी तरह शामिल होगा. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने 'एक हफ्ते पहले मादुरो से बात की थी और उन्होंने उनसे कहा था कि आपको हार माननी होगी, आपको सरेंडर करना होगा.'

18:50 (IST) 3 Jan 2026
अब कौन संभालेगा वेनेजुएला?

बताया जा रहा है कि निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी से पिछले 25 सालों से वेनेजुएला पर हावी चाविस्मो विचारधारा भी खत्म हो गई है. हालांकि अब सवाल ये उठता है कि वेनेजुएला की सत्ता किसके हाथों में होगी. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...

18:48 (IST) 3 Jan 2026
क्रिसमस के दिन ही अमेरिका करने वाला था हमला?

सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी सेना शुरुआत में क्रिसमस के दिन ही इस ऑपरेशन को अंजाम देना चाहती थी. हालांकि, उसी समय नाइजीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर अमेरिकी एयरस्ट्राइक की वजह से इसे टालना पड़ा. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...

18:46 (IST) 3 Jan 2026
अमेरिका के निशाने पर क्यों रहा है वेनेजुएला?

वेनेजुएला और दुनिया की महाशक्ति अमेरिका के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है. इस तनाव के पीछे भू-राजनीतिक वर्चस्व, प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा और बदलती जियोपॉलिटिक्स है. अमेरिका ने निकोलस मादुरो की सरकार पर ‘नार्को-टेररिज्म’ का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही मादुरो के सिर पर करोड़ों डॉलर का इनाम रखा है. वेनेजुएला के तटों पर अमेरिकी नौसेना की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. अमेरिका का कहना है कि मादुरो सरकार की नीतियों की वजह से पूरे क्षेत्र में अस्थिरता और ड्रग तस्करी बढ़ी है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...

18:42 (IST) 3 Jan 2026
वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले को लेकर किसने क्या बोला?

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कानेल का कहना है कि उनका देश 'वेनेजुएला पर अमेरिका द्वारा किए गए आपराधिक हमले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया की तत्काल मांग और निंदा करता है.'

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाइयों की निंदा की है.

त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने कहा : 'त्रिनिदाद और टोबैगो वेनेजुएला के लोगों के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाए रखना जारी रखेगा.'

18:38 (IST) 3 Jan 2026
दुनिया को इसके खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत - वेनेजुएला के गृह मंत्री

वेनेजुएला के गृह मंत्री डियोसडाडो काबेलो ने नागरिकों से शांत रहने और देश के नेतृत्व और सेना पर भरोसा रखने की अपील की है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने उनके हवाले से लिखा है, 'दुनिया को इस हमले के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है.'

18:33 (IST) 3 Jan 2026
वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले में शामिल नहीं था UK - प्रधानमंत्री कीर स्टारमर

यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का कहना है कि वेनेज़ुएला में US के ऑपरेशन में UK किसी भी तरह से शामिल नहीं था. हालांकि, उन्होंने हमले पर कोई भी टिप्पणी से इनकार कर दिया, कहा कि पहले वह इसके बारे में और जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो को पकड़ने के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई. स्टारमर ने कहा, 'मैं पहले फैक्ट्स पता करना चाहता हूं. मैं प्रेसिडेंट ट्रंप से बात करना चाहता हूं. मैं अपने साथियों से बात करना चाहता हूं. जैसा कि मैंने कहा, मैं बिल्कुल साफ कह सकता हूं कि हम इसमें शामिल नहीं थे. और मैं हमेशा कहता हूं और मानता हूं कि हमें इंटरनेशनल कानून का पालन करना चाहिए.'

18:28 (IST) 3 Jan 2026
मादुरो पर अमेरिका पर चलेगा मुकदमा

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर अमेरिका में ड्रग्स तस्करी समेत कई मामलों में मुकदमा चलेगा. अमेरिका के अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने कहा कि मादुरो पर 'नार्को-टेररिज्म कॉन्सपिरेसी, कोकेन इम्पोर्ट कॉन्सपिरेसी और यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ मशीनगन और डिस्ट्रक्टिव डिवाइस रखने की कॉन्सपिरेसी' का आरोप है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ अमेरिका की कोर्ट में मुकदमा चलेगा.

17:51 (IST) 3 Jan 2026
स्पेन ने की मध्यस्थता की पेशकश

स्पेन की सरकार ने US हमलों के बाद वेनेज़ुएला में शांतिपूर्ण समाधान के लिए मध्यस्थता की पेशकश की है. स्पेन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'स्पेन तनाव कम करने और संयम बरतने की अपील करता है. इस मामले में वह मौजूदा संकट का शांतिपूर्ण, बातचीत से समाधान निकालने के लिए अपनी तरफ से मदद देने को तैयार है.'

17:35 (IST) 3 Jan 2026
रिहायशी इलाकों में हुए हमले - वेनेजुएला के रक्षा मंत्री का आरोप

वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने कहा कि हमले रिहायशी इलाकों में हुए हैं. साथ ही कहा कि सरकार मरने वालों और घायलों के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है. रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने पूरे देश में तुरंत मिलिट्री फोर्स तैनात करने का ऐलान किया है.

17:32 (IST) 3 Jan 2026
वेनेज़ुएला की उपराष्ट्रपति ने मांगा मादुरो के जीवित होने का सबूत

वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज़ ने निकोलस मादुरो के जिंदा होने के सबूत अमेरिका से मांगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को अमेरिका सेना की आतंकवाद विरोधी यूनिट डेल्टा फोर्स ने पकड़ा है. वेनेजुएला सरकार का कहना है कि उन्हें दोनों के बारे में ही कोई जानकारी नहीं है.

17:24 (IST) 3 Jan 2026
रूस ने की US हमले की निंदा, कहां- UN सुरक्षा परिषद तुरंत बुलाए बैठक

रूस ने अमेरिकी हमले की निंदा करते हुए यह घटना गहरी चिंता पैदा करती है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. मौजूदा हालात में, सबसे जरूरी है कि तनाव को और बढ़ने से रोका जाए और बातचीत से हल निकालने पर ध्यान दिया जाए. साथ ही कहा कि हम वेनेज़ुएला के अधिकारियों और लैटिन अमेरिकी देशों के नेताओं के उन बयानों का समर्थन करते हैं, जिनमें UN सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग तुरंत बुलाने की मांग की गई है.

17:20 (IST) 3 Jan 2026
पूर्व विदेश राज्य मंत्री ने बताया, अमेरिका ने क्यों किया वेनेजुएला पर हमला?

वेनेजुएला की राजधानी पर अमेरिकी हमले के बारे में पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने कहा, 'मेरे हिसाब से, वहां का झगड़ा डेमोक्रेसी या प्रोग्रेस के बारे में नहीं है. वहां का झगड़ा उस चीज़ के बारे में है जिसे प्रेसिडेंट ट्रंप ने कई तरीकों से बताया है. यह मिनरल्स और तेल के बारे में है. लोगों को यह एहसास नहीं है कि वेनेजुएला के पास दुनिया में तेल का सबसे बड़ा रिजर्व है.'

17:15 (IST) 3 Jan 2026
भारत पर क्या पड़ेगा असर? वेनेजुएला में भारत के पूर्व राजदूत ने बताया

वेनेजुएला में भारत के पूर्व राजदूत, आर. विश्वनाथन ने काराकास पर US के हमले पर कहा, 'यह कोई हैरानी की बात नहीं है. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने धमकी दी है. जब वह पहली बार प्रेसिडेंट थे, उस समय भी उन्होंने वेनेजुएला को धमकी दी थी. इस बार उन्होंने जंगी जहाज भेजे हैं. इसका भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम तेल के लिए वेनेजुएला पर निर्भर नहीं हैं. हमारा ट्रेड बहुत कम है . इसका भारत पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ने वाला है.'

17:09 (IST) 3 Jan 2026
राष्ट्रपति मादुरो को पकड़ ले गए अमेरिकी सैनिक - डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की राजधानी में हमले के बाद दावा किया था कि उनके सैनिक राष्ट्रपति मादुरो को उनकी पत्नी समेत पकड़कर देश के बाहर ले गए.

First published on: Jan 03, 2026 05:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.