---विज्ञापन---

सिर लंबा, आंखें आधी पीली… दावा- 7 फुट के उड़ते एलियन ने महिला का चेहरा खाया

Alien Attacks: कुछ लोगों ने दावा किया है कि उनके गांव में 7 फुट के एलियन देखे गए हैं। दावा है कि एलियन ने उनके गांव पर न सिर्फ हमला किया, बल्कि एक महिला का चेहरा भी खा लिया। एलियन के बारे में बताते हुए गांव के लोगों ने कहा कि उनकी लंबाई करीब 7 फुट […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 13, 2023 10:43
Share :
alien attacks Claim 7 feet flying mysterious object ate woman face in peru
घायल महिला और फोन में एलियन का फोटा दिखाती महिला।

Alien Attacks: कुछ लोगों ने दावा किया है कि उनके गांव में 7 फुट के एलियन देखे गए हैं। दावा है कि एलियन ने उनके गांव पर न सिर्फ हमला किया, बल्कि एक महिला का चेहरा भी खा लिया। एलियन के बारे में बताते हुए गांव के लोगों ने कहा कि उनकी लंबाई करीब 7 फुट थी, उनका सिर लंबा था और आंखें आधी पीली थी। गांव में एलियन की खबरों के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। मामला पेरू का बताया जा रहा है।

द डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते पेरू के एक गांव के कुछ लोगों ने दावा किया कि 7 फुट ऊंचे उड़ने वाले एलियंस ने गांव पर हमला कर दिया। एक महिला का अपहरण का प्रयास किया और उसका चेहरा खा लिया। एक महिला ने मोबाइल में एलियन का फोटो खिंचने का दावा भी किया है।

alien attacks Claim 7 feet flying mysterious object ate woman face in peru

एक महिला ने फोन में क्लिक की गई फोटो में 7 फुट के एलियन को देखने का दावा किया है।

एलियंस को लेकर अधिकारियों की क्या है राय?

एलियन देखे जाने का दावा करने वाली खबरों पर पेरू के कानून प्रवर्तन अधिकारियों को भरोसा नहीं है। उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि जिसे ग्रामीण ‘पेलाकारा’ (चेहरा खाने वाले) समझ रहे हैं, वे वास्तव में मध्य और दक्षिण अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से आए अवैध सोने के खनन सिंडिकेट के सदस्य थे।

अधिकारियों ने कहा कि जिसे गांव वाले 7 फुट लंबे एलियन बता रहे हैं, वे संभवतः ब्राजील के ‘ओ प्राइमिरो कोमांडो दा कैपिटल’, कोलंबिया के ‘क्लान डेल गोल्फो’ एफएआरसी जैसे ड्रग कार्टेल से जुड़े सोना माफिया थे, जिन्होंने दशकों तक लैटिन अमेरिका को तबाह कर दिया था।

गांव वाले बोले- ऐसे दिखते हैं एलियंस

उधर, गांव के लोगों ने एलियंस के बारे में बताया कि उनका सिर बड़ा था, शरीर का रंग चांदी जैसा था, एलियंस ने काले रंग के हुड पहने थे। उन्होंने बताया कि हमारे हथियारों का एलियंस पर कोई असर नहीं हो रहा था। गांव के एक समूह ‘इकितु’ ने दावा किया कि 11 अगस्त को एलियंस का हमला हुआ था। इकितु नेता एविला ने द डेली मेल को बताया कि उनका सिर लंबा है, उसकी आंखें आधी पीली हैं।

First published on: Aug 13, 2023 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें