---विज्ञापन---

पहले संदिग्ध मौत, फिर शव देने में मशक्कत, क्या नवलनी की नहीं होगी शोकसभा?

Alexei Navalny Death Update : रूस में एलेक्सी नवलनी की मौत के बाद परिवार को शव लेने से लेकर शोकसभा करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति है कि नवलनी के नाम पर न तो कोई सपोर्ट करने के लिए तैयार है और न ही कोई हॉल देना चाहता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेताओं ने रूस की सरकार पर सवाल उठाए हैं।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 27, 2024 20:23
Share :
Alexei Navalny public farewell
क्या एलेक्सी नवलनी की नहीं होगी शोकसभा।

Alexei Navalny Death Update : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक और विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पहले तो परिवार को नलवनी की डेड बॉडी नहीं मिल रही थी। काफी मशक्कत के बाद मां को शव मिला। अब रूस में यह स्थिति है कि एलेक्सी नलवनी के नाम पर न तो कोई सपोर्ट करने के लिए आगे आ रहा है और न ही कोई शोक सभा के लिए जगह दे रहा है।

विपक्षी नेता किरा यर्मिश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमें विपक्षी नेता नवलनी की शोकसभा के लिए पूरे रूस में एक भी विदाई हॉल नहीं मिल रहा है। इसके लिए हमने कई प्राइवेट और सार्वजनिक एजेंसियों को बुलाया। कुछ एजेंसियों ने कहा कि हॉल बुक है तो कुछ ने नवलनी का नाम सुनते ही हॉल देने से इनकार कर दिया। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि हमें एक जगह बताया गया कि हमारे साथ काम करने के लिए अंतिम संस्कार एजेंसियों को मना किया गया है। पिछले 24 घंटे में हमें अबतक एक भी हॉल नहीं मिला, जहां हम एलेक्सी नवलनी के लिए शोकसभा का आयोजन कर सके।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : क्या एलेक्सी नवलनी के बाद उनकी पत्नी देंगी पुतिन को चुनौती? रूस में कितना असर रखती हैं यूलिया

एलेक्सी नवलनी की मौत से पुतिन पर उठ रहे सवाल

आपको बता दें कि रूस की आर्कटिक सर्कल जेल में 16 फरवरी को एलेक्सी नवलनी की मौत हो गई थी। उनकी मौत से पुतिन सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। विश्व स्तर पर नेता पुतिन पर आरोप लगा रहे हैं। पहले नवलनी की डेड बॉडी लेने के लिए परिवार को मशक्कत करनी पड़ी और अब उनकी शोकसभा में अड़चनें आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : एलेक्सी नवलनी ने आखिरी संदेश में बताई थी रूस लौटने की वजह, वीडियो हो रहा वायरल

पत्नी ने शव को बंधक बनाने का लगाया था आरोप

नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनाया ने पुतिन पर आरोप लगाया था कि उनके पति के शव को ‘बंधक’ बनाया गया है। उन्हें बिना किसी शर्त के डेड बॉडी मिलनी चाहिए। काफी दबाव के बाद मां ल्यूडमिला को नवलनी का शव मिला। साथ में यह शर्त रखी गई कि वे चुपचाप गुप्त स्थान में शव को दफनाएंगी। इसे लेकर प्रवक्ता किरा यर्मिश ने कहा था कि मां को नवलनी का शव सौंपने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Feb 27, 2024 08:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें