---विज्ञापन---

दुनिया

Plane Missing: 10 लोगों को लेकर उड़ा विमान हवा में ‘लापता’, अलास्का में हड़कंप

Missing Plane: एक यात्री विमान उड़ान भरने के 39 मिनट बाद अचानक रडार से गायब हो गया। विमान में 10 लोग सवार थे, लेकिन अब तक कोई खबर नहीं मिली। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Feb 7, 2025 12:38
Plane
Plane

Missing Plane: अलास्का के नोम शहर की ओर जा रही एक यात्री विमान अचानक रडार से गायब हो गई। उड़ान के 39 मिनट बाद ही इसका कोई सुराग नहीं मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। विमान में कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें एक पायलट भी शामिल था। जब विमान का संपर्क टूटा, तो मौसम भी खराब था, जिससे चिंता और बढ़ गई। खोज और बचाव दल तुरंत सक्रिय हो गए, लेकिन खराब मौसम के कारण हवाई तलाश को रोकना पड़ा। कोस्ट गार्ड और स्थानीय बचाव दल लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक विमान का कोई पता नहीं चल सका है।

अचानक लापता हुआ विमान

अलास्का के नोम शहर की ओर जा रहा एक विमान गुरुवार देर दोपहर अचानक लापता हो गया। यह विमान बेरिंग एयर फ्लाइट थी, जिसमें कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें एक पायलट भी शामिल था। फ्लाइट ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:37 बजे उनालकलीट से उड़ान भरी थी और 39 मिनट बाद इसका रडार से संपर्क टूट गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार के अनुसार, यह विमान सेसना 208बी ग्रैंड कारवां मॉडल का था। अलास्का के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी ने पुष्टि की है कि लापता विमान की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

खोज में जुटे स्थानीय लोग और प्रशासन

नोम और व्हाइट माउंटेन के स्थानीय लोग भी खोज अभियान में मदद कर रहे हैं। हालांकि, नोम वॉलंटियर डिपार्टमेंट ने खराब मौसम और सुरक्षा कारणों के चलते आम नागरिकों से निजी खोज अभियान न चलाने की अपील की है। जमीन पर सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन खराब मौसम के कारण हवाई खोज को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। घने कोहरे के कारण एयर सर्च में कठिनाइयां आ रही हैं। इस बीच अमेरिकी कोस्ट गार्ड भी लापता विमान का सुराग ढूंढने के लिए क्षेत्र को स्कैन कर रहा है।

बचाव दल पूरी तरह सतर्क

नोम फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, जमीनी खोज दल ने नोम से टॉपकॉक तक का क्षेत्र छान मारा है, लेकिन अब तक विमान का कोई पता नहीं चला है। राहत और बचाव टीम पूरी तरह से सतर्क है और जैसे ही मौसम में सुधार होगा, हवाई खोज अभियान फिर से शुरू किया जाएगा। इस घटना से इलाके में चिंता बढ़ गई है, और परिजन अपनों की सलामती को लेकर चिंतित हैं। प्रशासन ने लोगों से संयम रखने और किसी भी नई जानकारी के लिए आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार करने की अपील की है।

First published on: Feb 07, 2025 12:38 PM

संबंधित खबरें