---विज्ञापन---

पायलट ने हवा में फ्लाइट का इंजन किया बंद! हर यात्री बोला- मुझे मारना चाहता था, 83 केस दर्ज

Alaska Airlines Pilot Shuts Down Flight Engine Mid Air: हवाई जहाज में बैठे 83 यात्रियों और अन्य स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट को पोर्टलैंड में उतारा गया। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 24, 2023 09:36
Share :
Alaska Airlines

Alaska Airlines Pilot Shuts Down Flight Engine Mid Air: फ्लाइट में बैठे 83 यात्रियों की जान उस वक्त संकट में आ गई, जब फ्लाइट के पायलट ने अपनी ड्यूटी ऑफ होने का हवाला देते हुए हवा में ही इंजन बंद करने की कोशिश की। हालांकि किसी तरह से पायलट को काबू में किया गया और फ्लाइट को पोर्टलैंड की ओर मोड़ा गया। अब विमान में सवार 83 यात्रियों ने पायलट पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए अलग-अलग 83 केस दर्ज कराए हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अलास्का एयरलाइंस का एक ऑफ-ड्यूटी पायलट, जो सैन फ्रांसिस्को जाने वाली उड़ान के कॉकपिट में था। उस पर रविवार को हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया, क्योंकि उसने हवा में विमान के इंजन को बंद करने की कोशिश की थी। एयरलाइन के अनुसार फ्लाइट क्रू ने पायलट जोसेफ डेविड एमर्सन को काफी मशक्कत के बाद काबू में किया और फिर फ्लाइट को पोर्टलैंड की ओर मोड़ दिया। फ्लाइट के उतरने के बाद आरोपी पायलट को गिरफ्तार किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः दुनिया के सबसे उम्रदराज सेलिब्रिटी कुत्ते की मौत, पैदा होने के तुरंत बाद मौत को दिया था चकमा

खतरा देख विमान को पोर्टलैंड मोड़ा गया

एयरलाइन ने घोषणा की कि वाशिंगटन से सैन फ्रांसिस्को की उड़ान को सुरक्षा पर खतरे के कारण पोर्टलैंड की ओर मोड़ दिया गया। एयरलाइन के एक बयान में कहा गया कि जंप सीट पर बैठे व्यक्ति ने इंजन के संचालन को बाधित करने का प्रयास किया। अलास्का एयरलाइंस की सहायक कंपनी होराइजन के कैप्टन और प्रथम अधिकारी ने तत्काल इस पर प्रतिक्रिया की। चालक दल ने बिना किसी घटना के विमान को सुरक्षित अपने हाथों में लिया।

---विज्ञापन---

विमान के पायलटों ने ATC को दी जानकारी

उड़ान की ऑडियो रिकॉर्डिंग में पायलट को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हमें वह आदमी मिल गया है जिसने कॉकपिट से बाहर इंजन बंद करने की कोशिश की थी। विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया कि ऐसा नहीं लगता कि उसे अभी कोई समस्या है। वह काबू में है। इसके अलावा हम चाहते हैं कि जैसे ही हम जमीन पर उतरें तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ेंः लेट होने के डर से बिकनी में एयरपोर्ट पहुंची ब्राजीलियन इन्फ्लुएंसर; बवाल मचा तो दी सफाई

घटना की हो रही है जांच

घटना के बाद 44 वर्षीय आरोपी पर अब हत्या के प्रयास के 83 मामले दर्ज हैं। ये केस विमान में प्रत्येक यात्री ने दर्ज कराया है। अलास्का एयरलाइंस ने कहा है कि घटना की जांच चल रही है और वे कानून प्रवर्तन में सहयोग कर रहे हैं। बताया गया है कि ऑफ-ड्यूटी पायलटों को आम तौर पर कॉकपिट जंप सीट पर सवारी करने की अनुमति दी जाती है, बशर्ते उनके पास कप्तान की अनुमति हो।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 24, 2023 09:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें