74 Year Old Woman Robbed Bank : जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ी है वैसे-वैसे ही अपराधियों ने अपराध करने में इसका इस्तेमाल करना भी खूब शुरू कर दिया है। अक्सर ऐसी खबरें सुनने में आती हैं कि फलां व्यक्ति ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गया। अगर कोई आम व्यक्ति ऑनलाइन स्कैमर्स के झांसे में आ जाता है तो सच्चाई पता चलने पर क्या करता है? वह पुलिस के पास जाएगा शिकायत दर्ज कराएगा और आगे से सतर्क रहेगा। लेकिन, 74 साल की एक महिला ने जो किया वो जान कर आप हैरान रह जाएंगे। ऑनलाइन स्कैम में अपना सारा पैसा खोने के बाद इस महिला ने बंदूक उठाई और एक बैंक ही लूट लिया।
अमेरिका के ओहायो में कुछ दिन पहले एक बैंक में लूट की वारदात हुई थी। मामले में फेयरफील्ड टाउनशिप पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद 74 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान एन मायर्स (Ann Mayers) के रूप में हुई है। एन ने तुरंत ही अपना अपराध स्वीकार कर लिया और पुलिस से कहा कि जिस मामले के लिए लिए आप यहां आए हैं वह मैंने ही किया था। बता दें कि एन के खिलाफ हथियार के साथ लूट और सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार एन मेयर्स ने बंदूक की नोक पर AurGroup Financial Credit Union Bank में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
Update on the Fairfield Township bank robbery from earlier… Police have arrested 74 year old Ann Mayers and charged her with aggravated robbery with a firearm, a first-degree felony and tampering with evidence, an F3 @wlwt pic.twitter.com/KT7Plf5QkQ
— Karin Johnson WLWT (@karinjohnson) April 20, 2024
---विज्ञापन---
जमानत के लिए देने होंने 1 लाख डॉलर
एन के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ का मामला इसलिए दर्ज किया गया है क्योंकि उसने बैंक लूटते समय उसने जो कपड़े पहन रखे थे उन्हें उसने घर लौटते समय कार की खिड़की से फेंक दिया था। दोषी करार दिए जाने पर उसे 15 साल तक कारावास की सजा हो सकती है। पुलिस के अनुसार एन ने बैंक से 500 डॉलर (करीब 41,659 रुपये) लूटे थे। एन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। वह फिलहाल हिरासत में है और जमानत के लिए 1 लाख डॉलर (करीब 83 लाख रुपये) की राशि तय की गई है। एन मेयर्स के परिवार वालों के अनुसार वह एक ऑनलाइन स्कैम का शिकार हुई थी। जिसके बाद उसने बैंक लूटने का कदम उठा लिया।
Police in Fairfield Township need your help to identify this woman who held up a bank this afternoon. Anyone with information should call (513)887-4406. @FOX19 pic.twitter.com/PMEyuk7BBX
— Ken Brown (@Fox19KenBrown) April 19, 2024
स्कैमर ने लगाया था एन मेयर्स को चूना
रिपोर्ट्स के अनुसार एन को एक व्यक्ति ने यूस कस्टम्स के लिए पैसे की जरूरत का दावा करते हुए चूना लगाया था। इसके अलावा उसने अपनी बहन से 5000 डॉलर (लगभग 4 लाख रुपये) और एक दोस्त से 65000 डॉलर (करीब 54 लाख रुपये) उधार भी ले रखे थे। पुलिस ने बताया कि बैंक लूटने के बाद एन ने अपनी कार की नंबर प्लेट बदल दी थी और उससे बंपर स्टिकर भी हटा दिया था ताकि कार की पहचान न की जा सके। फिलहाल जेल में बंद एन मेयर्स को जल्द ही अदालत के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि एन ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा है कि वह वकील का खर्च नहीं उठा सकती है।
ये भी पढ़ें: 4 साल से सउदी में ‘गुलामी’ कर रहा भारतीय! हैरान कर देगी कहानी
ये भी पढ़ें: बंदर को बैलगाड़ी चलाते देखा तो दे दिया ट्रेन सिग्नल चलाने का काम!
ये भी पढ़ें: कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी Gold Heist का भारत कनेक्शन!