---विज्ञापन---

4 साल से सउदी में ‘गुलामी’ कर रहा भारतीय! मदद के लिए सरकार से लगाई गुहार; हैरान कर देगी कहानी

Karnataka Man Confined In Saudi : कर्नाटक का रहने वाला एक शख्स पिछले 4 साल से सउदी अरब के एक गांव में फंसा हुआ है। पैसे कमाने की ख्वाहिश लेकर करीब 8 साल पहले सउदी गए इस शख्स की किस्मत ने ऐसी पलटी खाई कि अब वह गांव में दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए मजबूर है। यह शख्स कौन है और वह ऐसे हालात में कैसे फंस गया, जानिए इस रिपोर्ट में।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Apr 19, 2024 15:32
Share :
Mohammed Khalid
Mohammed Khalid

Indian Confined In Saudi Arabia Village : कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले का एक शख्स पिछले 4 साल से सउदी अरब के एक गांव में ‘गुलामी’ करने के लिए मजबूर है। अब उसने और उसके परिवार वालों ने भारत सरकार से उसकी मदद करने की गुहार लगाई है। इस शख्स का नाम मोहम्मद खालिद है जो कर्नाटक के बेलनी जिले का रहने वाला है। उसके परिवार वाले और मित्र उसे घर वापस लाने के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन भी चला रहे हैं।

सउदी में करता था ड्राइवर का काम

खालिद सउदी अरब के एक छोटे से गांव तायमा (Tayma) में रहने के लिए मजबूर है। दरअसल, 4 साल पहले वह इस गांव में गया था। लेकिन वहां उसके साथ कुछ ऐसा हो गया कि तब से आज तक उसी गांव में फंसा हुआ है। यह गांव जेद्दाह से 830 किलोमीटर दूर है। खालिद सउदी में ड्राइवर की नौकरी करता था। लेकिन, अब वह दिहाड़ी मजदूरी कर रहा है। खालिद ने मदद के लिए सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाई है और भारत सरकार से भी मदद मांगी है।

---विज्ञापन---

गांव में क्यों और कैसे फंसा खालिद?

दरअसल, 4 साल पहले खालिद एक कार से तायमा गांव पहुंचा था। लेकिन वहां उसकी कार का एक स्थानीय शख्स की कार के साथ एक्सीडेंट हो गया था। मामले में खालिद को दोषी ठहराया गया था और उस पर 34,500 रियाल (लगभग 7.6 लाख रुपये) का जुर्माना थोप दिया गया था। लेकिन, खालिद की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह इतना जुर्माना दे सके। तब से ही वह उसी गांव में रहने को मजबूर है। खालिद ने कहा है कि वह भारत लौटना चाहता है।

ये भी पढ़ें: दिन में सिर्फ 20 मिनट काम और कमाई साल में चार करोड़

ये भी पढ़ें: Google में फिर छंटनी…भारत में बढ़ेंगे नौकरियों के अवसर

ये भी पढ़ें:जराइल ने ईरान के 2 करीबी देशों पर भी बरसाईं मिसाइल

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Apr 19, 2024 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें