---विज्ञापन---

Nepal Aircraft Crash: पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 72 सीटों वाला विमान दुर्घटना का शिकार, राहत बचाव कार्य जारी

Nepal Aircraft Crash: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। नेपाली मीडिया द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे, […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 16, 2023 10:44
Share :
Nepal Aircraft Crash

Nepal Aircraft Crash: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

नेपाली मीडिया द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे, जो पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने इसकी पुष्टि की है।

और पढ़िए –Nepal Plane Crash: को-पायलट अंजू के पति भी 16 साल पहले ऐसे हादसे के हुए थे शिकार, ये सपना रह गया अधूरा

जानकारी के मुताबिक, काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान रविवार सुबह कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने पोस्ट को बताया कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। विवरण की प्रतीक्षा है। हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पर एक बचाव दल तैनात किया गया है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 15, 2023 11:34 AM
संबंधित खबरें