नई दिल्ली: फिलीपींस के मनीला में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.0 दर्ज की गई। स्थानिय मीडिया के मुताबिक आफ्टरशॉक्स की चेतावनी दी गई है। भूकंप के यह झटके स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे महसूस किए गए। इनका केंद्र मिंदानाओ द्वीप में दवाओ डे ओरो प्रांत में रहा।
मारगुसन आपदा कार्यालय के एक कर्मचारी ने AFP को बताया कि अधिकारी नेशनल हाईवे पर भूस्खलन की खबरों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि हमें अन्य नुकसान या हताहतों की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन हम शहर के आसपास के गांवों की जांच कर रहे हैं।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By