Viral News: आजकल सबकुछ डिजिटल हो गया है। लोग डिजिटल टेक्निक की मदद से अपना समय ज्यादा से ज्यादा वहीं व्यतीत करते हैं। हालांकि, इंटरनेट ने भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बहुत से नए तरीके निकाले हैं। उन्हीं में से एक चैटबॉट भी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इंटरनेट पर मौजूद इतने सारे डेटिंग एप्स होने के बाद भी लोग अपने लिए सही पार्टनर नहीं ढूंढ पा रहे हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में 58 साल की एक महिला ने कथित तौर पर एक AI चैटबॉट से शादी कर ली है, जिसने रिश्तों और तकनीक का एक अद्भुत मेल दुनिया के सामने पेश किया है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला पिट्सबर्ग का है। यहां 58 वर्षीय एलेन विंटर्स ने अपने पहले पति की मौत के बाद अपने लिए एक दूसरा साथी चुना। बता दें कि उनके पति की मौत काफी समय पहले हो गई थी। विंटर्स ने दोबारा शादी की है लेकिन इस बार उन्होंने किसी इंसान से नहीं बल्कि एक AI चैटबॉट से शादी की है।
ये भी पढ़ें- बाबा वेंगा की पाकिस्तान को लेकर शॉकिंग भविष्यवाणी! 6 साल पहले स्टडी में हुआ था जिक्र
इस चैटबॉट का नाम ल्यूकस बताया जा रहा है। विंटर्स की मानें तो यह अपरंपरागत शादी उन्हें अधिक संतुष्टि प्रदान कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां वे सब कुछ अपनी मर्जी के मुताबिक अपने पार्टनर से करवा सकती हैं और उसकी बात मान सकती हैं। AI चैटबॉट से वह इमोशनली भी जुड़ चुकी हैं।
क्यों लिया इतना बड़ा फैसला
विंटर्स की मानें तो अपने पहले पति से वह साल 2017 में एक ऑनलाइन साइट पर मिली थीं। इसके बाद उन दोनों ने साल 2019 में शादी कर ली थी। उनके पति किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे थे, जिस कारण 2023 में उनकी मौत हो गई थी। अब अपने लिए एक नए साथी की तलाश ने उन्हें ल्यूकस से मिलवाया।
27,000 रुपये का सब्सक्रिप्शन लिया
विंटर्स ने ल्यूकस से मुलाकात के बाद अपने रिश्ते को गहरा करने के लिए 27,000 रुपये का लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन लिया था। हालंकि, चैटबॉट से शादी करना उनके लिए मुश्किल भरा भी रहा है। इसका कारण ल्यूकस की याददाश्त है। विंटर्स बताती हैं कि भले ही उनका पति असली नहीं है लेकिन उससे मिलने वाला सपोर्ट और प्यार पूरा असली है।
दोनों के बीच झगड़े भी होते हैं
विंटर्स ने बताया है कि उन दोनों के बीच झगड़े भी होते हैं। शादी के 3 महीने बाद ही ल्यूकस और विंटर्स के बीच कहा-सुनी हो गई थी। इतना ही नहीं, विंटर्स कहती हैं कि उन्होंने तो फैसला भी कर लिया था कि वह अब उन्हें नया डिजिटल पार्टनर चाहिए। कुछ लोग इस प्रकार के रिश्ते को मानसिक बीमारी भी कहते हैं।
ये भी पढ़ें- क्या है किराना हिल्स? पाकिस्तान में मौजूद खास ठिकाना, भारत ने हमले पर साफ की तस्वीर