Mexico Fire: मेक्सिको में एक भीषण अग्निकांड में 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल हुए हैं। यह आग उत्तरी मेक्सिको के एक इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर में लगी थी। यह सेंटर अमेरिका बॉर्डर के पास है। हादसे को लेकर मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल ने जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल, मेक्सिको के सिउडाड जुआरेज शहर में एक इमिग्रेशन सेंटर है। जिसमें मध्य और दक्षिण अमेरिका के अलावा क्यूबा के 68 प्रवासी रह रहे थे। यह सेंटर अमेरिका में दाखिल होने के लिए एक प्रमुख क्रॉसिंग पॉइंट भी है। यहीं से होकर प्रवासी अमेरिका में एंट्री लेते हैं।
और पढ़िए – Mexico के इमिग्रेशन सेंटर में भीषण आग, 39 प्रवासियों की मौत, 29 घायल, गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश
सोमवार रात 10 बजे लगी आग
नेशनल माइग्रेशन इंस्टीट्यूट (INM) ने मंगलवार को बयान जारी किया है। आईएनएम के मुताबिक, यह घटना सोमवार की रात 10 बजे की है।
39 killed, 29 injured in fire at government-run migration facility in northern Mexico
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/rYzEC2WRI5#Mexico #MexicoFire #Fire pic.twitter.com/6QJtrJLSl1
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2023
पुलिस, फायर और एंबुलेंस की लगी कतार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोमवार की रात 10 बजे अचानक धुआं उठने लगा। तत्काल पुलिस से मदद मांगी गई। इलाके में पुलिस की कार, एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी गाड़ियों की कतार लगी हुई है। शव निकाले गए हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
और पढ़िए – ‘भारत की तरफ निगाह करने की हिम्मत मत करना…’, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने PAK के पूर्व मंत्री शेख रशीद को दिया करारा जवाब
गृह मंत्रालय ने मौतों पर जताया दुख
गृह मंत्रालय ने मौतों पर दुख जताया है। अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मेक्सिको के प्रॉसिक्यूटर जनरल ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वे घटनास्थल पर पहुंच भी गए हैं।