---विज्ञापन---

दुनिया

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर गोलीबारी, अब तक 10 लोगों की मौत, शूटर गिरफ्तार, PM अल्बनीज ने जताया दुख

ऑस्ट्रेलिया में रविवार को यहूदी त्योहार हुनक्का मनाया जा रहा था। इसी बीच दो हमलावरों ने मौजूद लोगों पर फायरिंग कर दी। हमले में 10 लोगों की मौत हो गई। पीएम ने हादसे पर दुख जताया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Edited By : Raghav Tiwari
Updated: Dec 14, 2025 15:29
Bondi Beach shooting in Sydney

ऑस्ट्रेलिया में वीकेंड पर बड़ा हमला हुआ है। सिडनी में बोंडी बीच पर बदमाशों ने फायरिंग की। इस हमले में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 लोग घायल हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने रविवार को कहा कि सिडनी के बोंडी बीच पर गोलीबारी के बाद 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना पर पीएम अल्बनीज ने दुख जताया है।

बता दें कि सिडनी में बॉन्डी बीच पर हनुक्का उत्सव का आयोजन चल रहा था। इसी बीच बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ने बताया कि वहां अफरा-तफरी मची हुई थी, चीख-पुकार मची हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। पुलिस ने दो संदिग्ध बंदूकधारियों को हिरासत में लिया है।

---विज्ञापन---

घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। एक वीडियो में दिखा कि एक व्यक्ति ने पीछे से जाकर फायरिंग कर रहे हमलावर पर अटैक कर दिया। आम व्यक्ति ने उससे बंदूक छीन ली और हमलावर को गिरा दिया। आदमी ने हमलावर पर बंदूक तान दी। हालांकि फायरिंग नहीं की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अमेरिका में यूनिवर्सिटी में फायरिंग, 2 लोगों की मौत और 8 गंभीर घायल, एग्जाम दे रहे थे स्टूडेंट्स

घटना पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने दुख जताया। पत्र जारी कर कहा कि बोंडी में जो दृश्य देखने को मिले हैं वे बेहद भयावह और दुखद हैं। कहा कि पुलिस और आपातकालीन कर्मी मौके पर मौजूद हैं और लोगों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।

कार्रवाई पर बात करते हुए कहा कि मैंने अभी-अभी एएफपी कमिश्नर और न्यू साउथ वेल्स के मुख्यमंत्री से बात की है। हम न्यू साउथ वेल्स पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जैसे ही और जानकारी पुष्ट होगी, हम आपको अपडेट देते रहेंगे। मैं आसपास के लोगों से न्यू साउथ वेल्स पुलिस से मिली सूचनाओं का पालन करने का आग्रह करता हूं।

यह भी पढ़ें: कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग, 4 लोगों की मौत और 10 गंभीर घायल, सील किया गया स्टॉकटन शहर

First published on: Dec 14, 2025 02:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.