दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में बड़ा हमला हुआ है. एक शख्स ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की है, जिसमें करीब 20 लोगों को गोलियां लगी हैं. घायलों में से 11 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 3 बच्चों की मौत हो गई है. हमलावर अज्ञात बंदूकधारी थे, जो फायरिंग करके फरार हो गए हैं. पुलिस ने घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं अब तक की जांच में हमला करने के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चला है.
#Johannesburg Firing https://t.co/K19i4CXfIr pic.twitter.com/Y6ewanl7iI
---विज्ञापन---— Abhinaw Tripathi (@AbhinawKTri) December 21, 2025
सोने की खदान के पास बस्ती पर हमला
गौतेंग प्रांत की पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर ब्रेंडा मुरिडिली ने बताया कि हमला जोहान्सबर्ग शहर से 40 किलोमीटर (25 मील) दूर दक्षिण-पश्चिम दिशा में बसे बेकर्सडेल इलाके में हुआ है. अज्ञात बंदूकधारियों ने सोने की खदानों के पास बसी एक बस्ती में रहने वाले लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की है. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन घायलों का कहना है कि उन्होंने हमलावरों को देखा है, जिन्होंने उन पर पीछे से गोलियां बरसाईं.
एक महीने में दूसरी बार हुई है फायरिंग
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में एक महीने में दूसरी बार गोलीबारी हुई है. आज से पहले 6 दिसंबर को अज्ञात बंदूकधारियों ने राजधानी प्रिटोरिया के पास एक हॉस्टल पर हमला किया था, जिसमें 3 साल के बच्चे समेत 12 लोग मारे गए थे. पुलिस की जांच में पता चला था कि गोलीबारी उस जगह पर हुई थी, जहां अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी. बता दें कि 63 मिलियन लोगों के घर दक्षिण अफ्रीका में अपराध की दर दुनिया में सबसे ज्यादा है.










