नई दिल्ली: 100 भारतीय पाकिस्तान जाएंगे। पाकिस्तान हाई कमिशन ऑफ दिल्ली के मुताबिक 22 नवंबर से 3 दिसंबर तक यानि कुल 11 दिन यह लोग पाकिस्तान में रहेंगे। यहां सिंध के शादानी दरबार हयात पिताफी में शिव अवतारी सतगुरु संत शादाराम साहिब की 314वीं जयंती समारोह है।
Issued 100 visas to a group of Indian Hindu pilgrims visiting Pakistan to participate in the 314th Birth anniversary celebrations of Shiv Avtari Satguru Sant Shadaram Sahib, at Shadani Darbar Hayat Pitafi, Sindh from 22 Nov to 3 Dec: Pakistan High Commission in Delhi
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 21, 2022
यह सभी लोग इसी समारोह में शामिल होने पाकिस्तान जा रहें हैं। जानकारी के मुताबिक ने भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस बारे में भारत सरकार पाकिस्तान प्रशासन से संपर्क में है। इससे पहले पाकिस्तान ने 3000 भारतीय तीर्थयात्रियों को 6 से 15 नवंबर के दौरान गुरु नानक की जयंती के अवसर पर कई पाकिस्तानी शहरों में समारोह में भाग लेने के लिए वीजा जारी किया था।
साल 1974 के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के ढांचे के तहत भारत के 2942 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा प्रदान किया गया। बता दें हर साल, भारत से बड़ी संख्या में सिख यात्री या तीर्थयात्री विशेष अवसरों पर धार्मिक त्योहारों और समारोहों में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाते हैं।