---विज्ञापन---

WTC Final Scenario: इंग्लैंड से न्यूजीलैंड के जीतने का भारत पर क्या पड़ेगा असर, नुकसान होगा या फायदा

WTC Final Scenario: इंग्लैंड को 423 रनों से हराकर न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। आइए जानते हैं कि कीवी टीम की इस जीत का भारत पर क्या असर पड़ेगा।

Author Edited By : Mohan Kumar
| Updated: Dec 17, 2024 12:14
Share :
Team India

WTC Final Scenario: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को इंग्लैंड को 423 रनों से रौंदकर तेज गेंदबाज टिम साउदी को यादगार विदाई दी। हालांकि टीम की इस जीत से सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ा, जहां मेजबान टीम ने सीरीज 1-2 के अंतर से गंवा दी। इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ 658 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन लंच के बाद 234 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत से न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गया है।

टीम पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड की तरह ही इंग्लैंड भी फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा। टीम ने मौजूदा डब्ल्यूटीसी सायकल में 22 मैच खेले, जिसमें से टीम 10 मैच हारी। कीवी टीम की इस जीत से भारत की पोजीशन को कोई खतरा नहीं है और टीम पहले की ही तरह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। यहां साउथ अफ्रीका की टीम 63.33 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है।

---विज्ञापन---

पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।

 

---विज्ञापन---
First published on: Dec 17, 2024 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें