Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने खराब खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली. हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई, क्योंकि पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 125/10 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 13.2 ओवर में ही 126 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में अभिषेक शर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज खासा कमाल नहीं कर सका.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: हर्षित राणा की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर उठी बड़ी मांग, 104 मीटर के छक्के के साथ झूम उठे फैंस
हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर टेंशन साफ झलक रही थी. वह कप्तान सूर्यकुमार यादव से चर्चा करते हुए नजर आए. इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा था. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के आगे ‘तहस-नहस’ हुई भारतीय टीम, स्टार खिलाड़ी ने बरपाया कहर

 
 










