Virat Kohli: विराट कोहली फिलहाल भारत के लिए वनडे में खेल रहे हैं. किंग कोहली टी-20 और टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. माना जा रहा है कि कोहली वनडे विश्व कप 2027 के बाद वनडे प्रारूप से भी संन्यास का ऐलान कर देंगे. ऐसे में सवाल ये है कि टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर किंग कोहली की जगह किस बल्लेबाज को मौका मिलेगा. इस सवाल का जवाब 28 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने दिया है. उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर अपनी दावेदारी मजबूत की है. 31 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की ओर से हिस्सा लेते हुए 113 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इससे पहले उन्होंने भारत के लिए वनडे खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 105 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि गायकवाड़ विराट कोहली की जगह भारतीय वनडे टीम में ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
Wednesday, 31 December, 2025
---विज्ञापन---
ODI रिटायरमेंट के बाद कौन लेगा विराट कोहली की जगह? 28 साल के खिलाड़ी ने ठोका दावा
Who will replace Virat Kohli: विराट कोहली भारत के लिए कई सालों से वनडे प्रारूप में नंबर 3 पर खेल रहे हैं. ऐसे में उनके रिटायरमेंट के बाद किंग कोहली की जगह कौन लेगा. 28 साल के बल्लेबाज ने अपनी दावेदारी ठोकी है.
विराट कोहली---विज्ञापन---
First published on: Dec 31, 2025 05:11 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें









