Team India ODI Captain: रोहित शर्मा टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, हिटमैन ने अभी वनडे फॉर्मेट में अपने इंटरनेशल करियर को जारी रखने का फैसला किया है। रोहित कब तक 50 ओवर के फॉर्मेट में अपने बल्ले और कप्तानी से रंग जमाते हुए नजर आएंगे यह कहना थोड़ी मुश्किल है। रोहित के दो फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद वनडे में भी टीम इंडिया के नए कैप्टन के नाम को लेकर चर्चा होने लगी है।
रोहित के बाद वनडे में कैप्टेंसी संभालने की रेस में सबसे आगे शुभमन गिल का नाम है। गिल को टेस्ट में टीम की कमान सौंप दी गई है और वह इंग्लैंड में अपनी कप्तानी से प्रभावित भी कर रहे हैं। वहीं, दूसरा नाम श्रेयस अय्यर का है। अय्यर ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। माना जा रहा है कि सिलेक्टर्स हार्दिक पांड्या के नाम पर भी विचार कर सकते हैं। केएल राहुल भी वनडे में भारतीय टीम के कप्तान बनने की रेस में शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।