Who is Shama Mohammad Controversy on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने रोहित पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस का पारा चढ़ गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि कांग्रेस पार्टी ने भी शमा के बयान से किनारा कर लिया। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए सफाई दी शमा के बयान से पार्टी का कोई ताल्लुक नहीं है।
बता दें कि शमा मोहम्मद मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं। पेश से डेंटिस्ट शमा 2018 में कांग्रेस पार्टी से जुड़ी थीं। इस दौरान उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया था और फिर उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया गया। 2019 के लोकसभा चुनाव में शमा ने कांग्रेस के टिकट वितरण पर सवाल खड़े कर दिए थे, जिसके बाद से शमा सुर्खियों में आ गई थीं। देखें पूरा वीडियो…