Salil Arora Century: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से ठीक पहले पंजाब के 23 वर्षीय बल्लेबाज ने जमकर कोहराम मचाया है. झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सलिल अरोड़ा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 45 गेंदों में 125 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान सलिल ने 9 चौके और 11 गगनचुंबी सिक्स जमाए. सलिल के आगे विपक्षी टीम के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Mock Auction: 21 करोड़ में CSK के हुए कैमरून ग्रीन, वेंकटेश अय्यर और पृथ्वी शॉ भी मालामाल
सलिल का जन्म 7 नवंबर 2002 को पंजाब के अमृतसर में हुआ. उन्होंने अब तक कुल 9 फर्स्ट क्लास मैच में कुल 458 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. सलिल ने 7 टी-20 मैचों में 203 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 267 रन ठोके हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 के ऑक्शन से ठीक पहले सलिल की यह पारी उनको नीलामी में अच्छी खासी रकम दिला सकती है. सलिल ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









