Prince Yadav: आईपीएल 2025 में 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट से मुकाबला भी जीत लिया। एलएसजी की ओर से प्रिंस यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। प्रिंस यादव ने इस मैच में ट्रेविस हेड की गिल्लयां उड़ाई और आईपीएल करियर में अपना पहला विकेट दर्ज किया। प्रिंस यादव ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 29 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया।
उन्होंने मैच में किफायती गेंदबाजी कर एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका को तारीफ करने के लिए मजबूर भी किया। प्रिंस दिल्ली के रहने वाले 23 साल के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- SRH vs LSG: जीत के बाद शार्दुल ठाकुर ने खोला राज, क्या था सनराइजर्स के खिलाफ प्लान?