Kanwar Yatra Nameplate Row: श्रावण मास की कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सियासत गरमा गई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए सख्त नियम जारी किए हैं। इन नियमों के तहत कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाली सभी खाने-पीने की दुकानों पर उसके मालिकों की नेमप्लेट लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही लाइसेंस और पहचान पत्र को भी जरूरी अनिवार्य कर दिया गया है। इस नियम को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है। इसी के साथ ये सवाल उठता है कि आखिर दुकान मालिकों से नाम, जाति और धर्म पूछने का अधिकार किसको और क्यों है? चलिए News24 के वीडियो में देखते हैं कि उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP भानु प्रताप सिंह ने इस सवाल पर क्या कहा?
Saturday, 5 July, 2025
---विज्ञापन---
किसे है धर्म-जाति पूछने का अधिकार? कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर क्या बोले पूर्व DGP भानु प्रताप
Kanwar Yatra Nameplate Row: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले कुछ नियम जारी किए, जिसको लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। चलिए वीडियो में उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP भानु प्रताप सिंह से जानते हैं कि दुकान मालिकों से धर्म-जाति पूछने का अधिकार किसे है?
---विज्ञापन---
First published on: Jul 03, 2025 02:48 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें