Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला गया था. फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर को पसलियों में चोट लग गई थी, वह कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए थे. हालांकि उन्होंने शानदार कैच लपक लिया था. इसके बाद वह दर्द से कहराने लगे और मैदान पर ही लेट गए. बाद में मेडिकल टीम के सहारे अय्यर को मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके बाद अय्यर सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. अब बीसीसीआई ने बताया है कि अय्यर की Spleen में चोट आई है.
ये भी पढ़ें: AUS vs IND: कुलदीप फिर नजरअंदाज, संजू सैमसन को मिली जगह, पहले टी-20 के लिए पर्थिव पटेल ने चुनी प्लेइंग 11
Spleen बाईं पसलियों के बिल्कुल बीच में होती है. चोट लगने से स्पलीन में काफी तेज दर्द होता है. स्पलीन को ठीक करने के लिए सर्जरी भी होती है. फिलहाल अय्यर आईसीयू में हैं. मेडिकल टीम उनकी हेल्थ पर नजर बनाए हुए है. उन्हें पूरी तरीके से ठीक होने में 6 से 12 हफ्ते का समय लग सकता है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने लिया बड़ा फैसला, मैदान के बाहर ऐसे जीत लिया फैंस का दिल









