---विज्ञापन---

Tata Punch Facelift Review: Turbo-Petrol Engine में कितना दम? वीडियो में देखें रिव्यू

Tata Punch Facelift Review: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV पंच का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. NEWS 24 की टीम ने इस SUV को चलाया कर रियल टेस्ट किया. आइए जानतें है वीडियो कि इस SUV में कितना दम है.

Author Written By: Mikita Acharya | Updated: Jan 30, 2026 11:22
Share :
Tata Punch Facelift Review.

Tata Punch Facelift Review: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV पंच का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस नए अवतार में कंपनी ने डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कई अहम बदलाव किए हैं. न्यूज 24 की टीम को इस SUV को ड्राइव करने का मौका मिला, जिसमें इसका रोड प्रेजेंस और ड्राइविंग एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा बेहतर नजर आया.

इंजन की बात करें तो टाटा पंच फेसलिफ्ट में कई विकल्प दिए गए हैं. इसमें 1.5 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 87.8 पीएस की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी है, जो 120 पीएस की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. वहीं, सीएनजी पसंद करने वालों के लिए 1.2 लीटर सीएनजी इंजन दिया गया है, जो 73.4 पीएस की पावर और 103 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है.

---विज्ञापन---

फीचर्स के मामले में पंच फेसलिफ्ट काफी समृद्ध हो गई है. इसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, टाइप-सी चार्जिंग, ऑटो हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ESP, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स शामिल हैं.

कीमत की बात करें तो टाटा पंच फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये रखी गई है. पेट्रोल वेरिएंट का टॉप मॉडल 8.99 लाख रुपये तक जाता है, जबकि सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.69 लाख रुपये से शुरू होकर 9.69 लाख रुपये तक जाती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Tata Punch Facelift 2026: नई टाटा पंच लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स, टर्बो पेट्रोल इंजन और iCNG के बारे में जानें सबकुछ

First published on: Jan 30, 2026 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.