IPL 2025: आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप पर फिर से विराट कोहली का कब्जा हो गया है। कोहली ने साई सुदर्शन को इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। विराट 11 मैचों में 63.12 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 505 रन ठोक चुके हैं। वहीं, सुदर्शन अब 10 मैचों में 504 रनों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। सूर्यकुमार यादव 475 रन बनाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
पर्पल कैप को प्रसिद्ध कृष्णा ने फिर से हासिल कर लिया है। कृष्णा इस सीजन 10 मैचों में अभी तक 19 विकेट निकाल चुके हैं। जोश हेजलवुड 18 विकेट के साथ अब दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। नूर अहमद 16 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। क्रुणाल पांड्या भी टॉप फाइव की लिस्ट में शामिल हो गए हैं और 14 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर काबिज हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।