Ranji Trophy 2024-25: हाल में टेस्ट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद अपने सभी अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद कई स्टार्स खिलाड़ी रणजी मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। रणजी मैच में इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते हुए दिखाई देंगे। आइये जानते हैं कि आप इस बार रणजी मैच कहां पर देख सकते हैं।
इस बार रणजी ट्रॉफी 2024-25 का लाइव टीवी प्रसारण स्पोर्ट्स 18 टीवी नेटवर्क पर एसडी और एचडी दोनों चैनलों पर होगा। वहीं, ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम JioCinema ऐप और वेबसाइट पर भी आप रणजी मैच देख सकते हैं। इस बार रणजी मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 38 टीमों को 5 ग्रुप में बांटा गया है। बता दें कि रोहित शर्मा जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: