हिंदी सिनेमा की कई हसीनाएं ऐसी हैं, जो ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। सेलेब्स के अफेयर से लेकर तलाक तक की चर्चा गॉसिप टाउन में सुनने को मिल जाती है। आज हम आपको हिंदी सिनेमा की उस हसीना के बारे में बात रहे हैं, जिन्होंने महज 27 साल की उम्र में ही अपने हमसफर को खो दिया था। अब आप सोच रहे होंगे कि ये एक्ट्रेस कौन हैं? तो आइए आपको बता देते हैं…
प्लेन क्रैश में गई थी विद्या के पति की जान
दरअसल, ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि विद्या मालवडे हैं। जी हां, प्लेन क्रैश में विद्या मालवडे के पति की जान चली गई थी। किंग खान संग स्क्रीन शेयर करने वाली विद्या ने 24 साल की उम्र में शादी कर ली थी, लेकिन साल 2000 में एक प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस के पति का भी निधन हो गया था। विद्या मालवडे की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल है उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही दुखों से भरी रही। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- एल2: एम्पुरान में विलेन बनकर आए रिक युन कौन? जिनकी इंटरनेट पर हो रही खूब चर्चा