U19 Asia Cup 2024: एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने जापान को 211 रनों से हरा दिया है। इस मैच में जापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने जापान को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि जवाब में जापान की टीम 8 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने धमाल मचा दिया।
आयुष म्हात्रे की बल्लेबाजी देख कर ऐसा लग रहा था कि वो जापान के खिलाफ टी20 मैच खेल रहे हैं। उन्होंने आते ही चौके-छक्के लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने 29 गेंद में 186.21 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। हालांकि इसके बाद भी आईपीएल में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। आईपीएल में उनका बेस प्राइज 30 लाख रुपए था। अधिक जानकरी के लिए देखें वीडियो: