ND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में हो रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की पहली पारी 180 रन पर ही सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने के समय 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। वो भारत के स्कोर से सिर्फ 94 रन पीछे हैं और उनके 9 विकेट शेष हैं। एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन दो खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। इसमें पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का है और दूसरा नाम भारत के नितीश रेड्डी का है।
इन दोनों खिलाड़ी ने आज कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। इस मैच में स्टार्क ने 6 विकेट लिए थे। ये पहली बार था, जब स्टार्क ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 विकेट से ज्यादा लिए हैं। इसके अलावा ये टेस्ट में स्टार्क का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। वहीं, डे-नाइट टेस्ट में 4 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले स्टार्क पहले गेंदबाज बन गए है। अगर बात नितीश रेड्डी की करें तो ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: