Champions Trophy 2025: पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। हालांकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। ऐसे में अगर पाकिस्तान भी हाइब्रिड मॉडल अपनाने की जिद नहीं छोड़ता है तो टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से अलग हो सकती है। ऐसे में आइये जानते हैं कि कौन सी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को रिप्लेस कर सकती है?
चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें खेलती हैं। मगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फॉर्मेट में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। इस बार 2023 वनडे विश्व कप की टेबल में टॉप-8 में रहने वाली आठ टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावेदारी पेश करती हुई नजर आएंगी। इस बार भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बना थी। ऐसे में अगर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेती है तो उसकी जगह पर श्रीलंका खेल सकती है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: