IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की IPL 2025 के पहले एक या दो हफ्तों में वापसी की संभावना कम है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह लोअर बैक इंजरी के कारण अभी बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में रिहैब कर रहे हैं। हालांकि उनकी मेडिकल रिपोर्ट ठीक है और उन्होंने नेट्स पर गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन अप्रैल के पहले सप्ताह के बाद ही उनकी मैदान पर वापसी संभव मानी जा रही है। मुंबई इंडियंस और उनके फैंस अब उनकी जल्दी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती तीन या चार मुकाबले मिस कर सकते हैं। बुमराह ने अभी तक पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके वर्कलोड को बढ़ाएगी। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी अप्रैल में IPL में शामिल होने की उम्मीद है। जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। इस वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल पाए थे।
अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: