IND vs ENG: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को इग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा, विराट कोहली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वहीं, बुमराह वनडे और टी20 दोनों सीरीज का हिस्सा नहीं बनाएंगे।
स्पोर्ट्स तक के अनुसार मैनेजमेंट के चलते भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे। बुमराह के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी वनडे सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए ये टीम इंडिया की आखिरी वनडे सीरीज होगी। इस सीरीज में टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: