AAP MLA Naresh Balyan Police Remand: दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया था। जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया। बता दें कि शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ रिश्ते के आरोपों और डियो सामने आने के बाद अरेस्ट किया था। पुलिस ने आज उनको कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड पुलिस को दी है।
वहीं आज कोर्ट में पेश करते ले जाते समय मीडिया से बात करते हुए नरेश बाल्यान ने कहा यह सब फर्जी है, इसके अलावा और कुछ नहीं है। बीजेपी ने झूठे मुकदमे में मुझे फंसाया है। उन्होंने आखिर में कहा पूरा सच सामने आएगा।