UP Yogi Govt State Minister Sonam Kinnar Big Allegation: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की राज्यमंत्री सोनम किन्नर इन दिनों अपने इस्तीफे को लेकर सुर्खियों में हैं। यूपी सरकार के राज्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से सोनम किन्नर का योगी सरकार के अधिकारियों पर फूट-फूट गुस्सा निकला है। उन्होंने कहा कि राज्य के अफसरों ने सरकार का बेड़ा गर्क कर रखा है। इस्तीफे की वजह बताते हुए सोनम किन्नर ने कहा कि वह योगी सरकार में ऐसे अधिकारियों के साथ अब और काम नहीं कर सकती हैं। ये अधिकारी सीएम योगी तक की नहीं सुनते, कोई अफसर योगी आदित्यनाथ की बात नहीं सुनता है। उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारी लोगों का काम नहीं करना चाहते, सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं। सोनम किन्नर ने बताया कि उन्होंने सीएम योगी से शिकायत की थी कि उनके विभाग में अफसर कोई काम नहीं करते हैं। लेकिन इस शिकायत पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
बता दें कि सोनम किन्नर का पूरा नाम सोनम चिश्ती है, वह उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष थीं, इसके साथ ही उन्हें योगी सरकार में राज्य मंत्री का पद प्राप्त था। हाल ही में उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।