Milkipur Bypolls 2025 Latest Update: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग ने 5 फरवरी को मिल्कीपुर में उपचुनाव करवाने का ऐलान किया है। वहीं 8 फरवरी को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद से ही यह सीट लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फैजाबाद से सपा सासंद अवधेश प्रसाद इस सीट से विधायक थे। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और अब सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
मिल्कीपुर के उपचुनाव में जातीय समीकरणों की अहम भूमिका रहने वाली है। बता दें कि मिल्कीपुर में कुल 3,40,820 मतदाता हैं। इनमें से 60 हजार ब्राह्मण, 55 हजार यादव, 55 हजार पासी, 50 हजार दलित, 30 हजार मुस्लिम और 25 हजार राजपूत हैं। मिल्कीपुर का पूरा जातीय समीकरण समझने के लिए देखें यह वीडियो…