Video: उत्तर प्रदेश से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस वालों की गुंडई देखी जा सकती है। यह मामला यूपी के मऊ से सामने आया है। जिसको देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने एक घर में घुसकर मारपीट की, जिसकी वजह से महिला का गर्भपात भी हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई पुलिस वाला छत पर कुर्सी लगाकर छत पर चढ़ रहा है। तो कोई सीढ़ी लगाकर घर के अंदर खिड़की तोड़ कर घुस रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद आम नागरिकों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर मारपीट करने और महिलाओं से दरिंदगी और बदसलूकी का गंभीर आरोप लगे हैं। वीडियो में उनकी गुंडई साफ-साफ तौर पर देखी जा सकती है। इनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है, जो महिला की लड़की के बाल पकड़कर घसीटती हुई ले जा रही है। वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…
ये भी देखें: Video: पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, झारखंड और जेएमएम के लिए कितना बड़ा नुकसान