Video: सावन के महीने में भक्त अपनी कांवड़ लेकर निकल चुके हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए हुए हैं। पिछले कई दिनों में कई हिंसक तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें गाड़ियों में तोड़फोड़ देखी गई। इन घटनाओं पर कई सवाल उठे, जिसको लेकर उत्तराखंड HC ने भी प्रशासन से सवाल किया था। हाल ही में उत्तर प्रदेश में भी कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ चीजों को ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के पास हॉकी स्टिक और त्रिशूल नहीं होना चाहिए।
तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद यह फैसला लिया गया है। यह पाबंदी मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, शामली और बागपत में यह प्रतिबंध लागू किए गए हैं। इसके अलावा बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों पर भी पाबंदी रहेगी। सरकार का कहना है कि इस तरह की चीजों का प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट…
ये भी देखें: Video: मंत्री Om Prakash Rajbhar के बेटे पर रेलवे ने कराई FIR, शिकायत पर हुआ एक्शन