UP 2027 Election Plan for BJP: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को अभी 2 साल बचे हैं, लेकिन सूबे की सियासी हलचल अभी से तेज होने लगी है। 2027 का रण जीतने के लिए बीजेपी और सपा ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। अखिलेश यादव के PDA फॉर्मूले को विफल करने के लिए BJP हिन्दुत्व का कार्ड चल सकती है। जाति को हिन्दुत्व से मात देने का आगाज संभल से हो चुका है।
2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने पिछला, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) का कार्ड चला था। अखिलेश के इसी प्लान से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा था। ऐसे में सपा के PDA की काट BJP ने ढूंढ निकाली है। मिल्कीपुर उपचुनाव में हुई बीजेपी की जीत इसी तरफ इशारा करती है। अखिलेश के PDA प्लान को फेल करने की BJP की पूरी रणनीति देखें इस वीडियो में…